Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या:अपात्र कार्ड धारकों पर दिखने लगा शासन के फरमान का असर



तीन अंतोदय वह सैकड़ों पात्र गृहस्थी के अपात्र कार्ड धारकों ने स्वयं जमा किया कार्ड

वासुदेव यादव 

अयोध्या:  सोहावल तहसील क्षेत्र के सस्ते गल्ले की दुकान से अपात्र होते हुए भी पात्रता का लाभ धड़ल्ले से ले रहे पर बीते माह में जारी हुआ शासन का फरमान "जो अपात्र कार्ड धारक पात्रता का लाभ ले रहे हैं अपना कार्ड स्वयं जमा कर दें नहीं कार्रवाई के साथ होगी रिकवरी" का असर दिखने लगा है। 

    

क्षेत्रीय खाद्य एवं रसद कार्यालय सोहावल के बड़े बाबू दीपांकर वर्मा ने बताया पिरखौली अंतोदय के अपात्र कार्डधारक रजकला, मजनावा की भानमती सिंह, वह रामनगर धौराहरा ग्राम पंचायत की उर्मिला देवी, इसी क्रम में पात्र गृहस्थी में अपात्र होते हुए पात्रता का लाभ लेती रही वेवी यादव, ग्राम पंचायत मंगलसी, विमला देवी ग्राम पंचायत मीरपुर कांटा,कंचन कुमारी खिरौनी,संतोष देवी ग्राम पंचायत करेरूं,अंजू गुप्ता ग्राम पंचायत बिशुनपुर सारा, खुर्शीदा बानो ग्राम पंचायत सिलाहेपुर निमैचा,सुमन गुप्ता ग्राम पंचायत कुंदुरूखा खुर्द,प्रभादेवी ग्राम पंचायत कोटडी सरैया, सितारा देवी ग्राम पंचायत आरुवाहा, कुसुम देवी ग्राम पंचायत भादरसा, जो अपात्र होते हुए भी पात्रता का लाभ ले रही थी ।


इन्होंने अपना कार्ड ऑफिस आ कर स्वयं जमा किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे