रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। छुट्टा घूम रहे पशुओं की दुर्दशा देखकर धर्म रक्षा सेतु संगठन के धर्म रक्षकों ने अभिनव पहल करते हुए उनके लिए नगर के दो स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था की है।
भीषण गर्मी के इस मौसम में जब मानव सहित पशु पक्षी भी त्राहि त्राहि कर रहे हैं, उस समय छुट्टा घूम रहे पशुओं को पेयजल के लिए भटकते देखकर धर्म रक्षा सेतु संगठन के धर्म रक्षकों का दिल पसीज गया।
ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को जब लोग भंडारे कर रहे थे, प्रसाद वितरित कर रहे थे अथवा शर्बत पिलाकर लोगों की प्यास बुझा रहे थे, उस समय धर्म रक्षा सेतु के धर्म रक्षकों ने नगर के दो स्थानों पर पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था करके अभिनव पहल की है।
धर्म रक्षा सेतु के संस्थापक आयुष सोनी और सह संस्थापक विशाल कौशल ने बताया कि मनुष्य तो थोड़ा प्रयास करके अपने लिए पेयजल ढ़ूंढ लेते हैं लेकिन पशु ऐसा नहीं कर पाते हैं जिससे उन्हें काफी कष्ट होता है।
उन्होंंने कहा कि हमारा संगठन शीघ्र ही नगर के कई स्थानों पर पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था करने जा रहा है।
इस मौके पर आदर्श गुप्ता, शशांक वर्मा, ओम सोनी, दीपक सोनी, बबलू सोनी, पीयूष शुक्ला, निर्मल सोनी, विमल मिश्रा, सूजल सोनी आदि मौजूद रहे। नगरवासियों ने धर्म रक्षकों के इस कार्य की प्रशंसा की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ