झांसी में पति ने रिश्तों को तार तार करते हुए पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर पुलिस थाने पहुँच गया।
मामला बुधवार के शाम का है। मिली जानकारी के अनुसार प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है यहां मध्य प्रदेश के शिवपुरी गांव चंदवारा निवासी सूरज अहिरवार ने अपनी पत्नी नेहा अहिरवार की रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दिया।
इसके बाद उसने घर के मेन गेट पर ताला लगाया और दो बच्चों को लेकर थाने पहुंच गया। पुलिसकर्मियों को घर की चाबी सौंपते हुए कहा कि पत्नी की हत्या कर आया हूं।
यह सुनते ही पुलिसकर्मी सकते में आ गए। पुलिस घर की चाबी लेकर मौके पर पहुंची। मायके से भाई अमित को बुलवाया और ताला खोला तो कमरे में नेहा मृत पड़ी थी।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अवैध संबंधों और घरेलू कलह के एंगल पर पुलिस जांच कर रही है। यह पूरा मामला प्रेम नगर थाना क्षेत्र की है।
मृतका के भाई अमित के अनुसार प्रेम नगर थाना के पास सर सैय्यद नगर निवासी नेहा अहिरवार (28) और मध्य प्रदेश के शिवपुरी के गांव चंदवारा निवासी सूरज अहिरवार की 10 साल पहले लव मैरिज हुई थी।
भाई अमित का आरोप है कि शादी के बाद झगड़े होने लगे। शादी के कुछ साल बाद नेहा मायके में घर के पास अपना मकान बनाकर पति के साथ रहने लगी थी। आरोप है कि सूरज शराब पीकर मारपीट करता था
बताया जाता है कि सूरज मकान बनाने के ठेके लेता था। अभी सखी के हनुमान मंदिर के पास मकान बना रहा था। एक माह से पति व पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया था। मारपीट कर वह नेहा को अपने साथ साइड पर ले गया। वहां मारपीट की। इसके बाद करीब 9 दिन से नेहा अपने मायके में रह रही थी ।
अमित ने बताया कि बुधवार को सूरज ने झगड़ा न करने का बहाना बनाकर बुलाया। सूरज रुपए मांग रहा था, जबकि नेहा ने रुपए देने से मना कर दिया। इसी बीच में दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
तब सूरज ने अपने दोनों बच्चों को चीज लेने के लिए दुकान पर भेज दिया। इसके बाद रस्सी से गला घोंटकर नेहा की हत्या कर दी। फिर घर पर ताला लगाकर बच्चों को लेकर थाने गया और पूरी आपबीती सुना डाली।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ