Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बभनजोत:कोटा के चयन को लेकर किया जा रहा है टालमटोल , बैठक संबंधित कर्मचारियों की नियति में खोट

 


 संजय कुमार यादव 

बभनजोत गोण्डा: विकासखंड बभनजोत के ग्रामसभा इसमैला में ग्राम पंचायत में आए दिन बैठक को लेकर हिल्ला हवाली किया जा रहा है ।


दूसरी बार भी कोटा चयन को लेकर खुली बैठक निरस्त होने पर ग्रामीणों और प्रत्याशीयों ने नाराजगी जाहिर की है।


ग्रामसभा इसमैला में विगत वर्ष दिसंबर में कोटेदार रामकुमार की मृत हो जाने से कोटे की दुकान दूसरे गांव के कोटेदार द्वारा अनाज वितरण किया जा रहा था।


 कोटा चयन को लेकर ग्राम सभा की खुली बैठक 6 मई को बुलाई गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि 6 मई को भी प्रधान और सेक्रेटरी की लापरवाही से बैठक नहीं हो पाई थी। 


सामंजस्य ना बनने के कारण दूसरी बैठक 12 मई को रखी गई 12 मई दिन गुरुवार को जब ग्रामीण और प्रत्याशी जमा हुए तो सेक्रेटरी यह कहने लगे कि प्रधान की तबीयत ठीक नहीं है। और चुनाव निरस्त कर दिया गया। 


ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान झीक्कन वर्मा के मिलीभगत से ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बार-बार बैठक को टाल दिया जा रहा है और ना ही अगली बैठक की तारीख बताई गयी है ।


ग्रामीणों की मांग है की अगली खुली बैठक की तारीख पर मजिस्ट्रेट की देखरेख में कोटा चयन का चुनाव कराया जाए इस बाबत ग्राम पंचायत अधिकारी राम मोहन द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान अस्वस्थ है अगली तारीख खंड विकास अधिकारी से बात करके बताई जाएगी। 


विरोध प्रदर्शन करने वाले मुख्य रूप से मौजूद रहे जितेंद्र कुमार, गुलाम अहमद, छठ प्रसाद, अफजाल खान, मुरली, अब्दुल अहद ,कनिक राम, अब्दुर रहमान, आदित्य, और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे