Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा: लकड़बग्घे के आमद से हड़कम्प, वन विभाग टीम हुई सक्रिय



पँश्याम त्रिपाठी

गोण्डा:नवाबगंज क्षेत्र के उमरिया ग्राम सभा के रीवा मजरे में रविवार की दोपहर में वन विभाग की टीम को दिखा लकड़बग्घा पर वन विभाग की टीम ने लकड़बग्घे को घेरकर जहां पकड़ने का प्रयास किया , वह जाल को छोड़कर पुनः अपनी माद घुस गया । 


इस घटना के बाबत टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया ग्राम सभा के लोगों ने बीते दिवस फोन पर बताया था की जंगली जानवर के द्वारा एक गाय के बछड़े को उठा ले गया है।



 घटना की सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने कल दिन भर गस्त किया तथा लोगों को अलर्ट किया गया कि वह अपने घरों से सावधानी से निकले आज वन विभाग की टीम ने मांद के आसपास घेराबंदी कर लकड़बग्घे पकड़ने कार्य शुरू करने का प्रयास किया पर लकड़बग्घा निकल कर वापस माद मे घुस गया है ।


विनोद कुमार नायक ने बताया कल पिजड़ा लगाकर  रेस्क्यू शुरु होगा,गांव वालों को सूचना दे दी गई है कि अपने परिवार के साथ अलर्ट रहें अकेले घर से बाहर ना निकले।


 इस दौरान ग्राम सभा के लोगों का सहयोग भी सराहनीय रहा, मौके पर जिला पंचायत सदस्य नवाबगंज जनार्दन सिंह ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह सहित वन विभाग की टीम व ग्रामीण मौजूद रहे

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे