Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों मे पनपा आक्रोश, एसडीएम ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा



रवि कांत द्विवेदी

लालगंज प्रतापगढ़। तहसील के घरौरा गांव में सार्वजनिक रास्ते समेत नवीन परती की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों मे आक्रोश देखा गया। 


सैकड़ो की संख्या मे महिलाओं समेत पहुंचे ग्रामीणो ने तहसील परिसर मे अतिक्रमण पर कार्रवाई न होने को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 


नारेबाजी सुनकर चेंबर मे मौजूद एसडीएम अरूण कुमार सिंह ने नाराज ग्रामीणों को बुलवाया और समस्या की जानकारी ली। 


ग्रामीणों ने एसडीएम को दिये गये शिकायती पत्र मे कहा है कि तहसील के सदर परगना के घरौरा गांव मे कई हेक्टेयर जमीन नवीन परती अंकित है। 


इसी नवीन परती से चकबंदी के पूर्व के समय से गांव के लोगों के आने जाने का पुराना रास्ता बना था। शिकायती पत्र मे कहा गया है कि गांव के पप्पू सिददीकी व याकूब सिददीकी कुछ अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर रास्ते को बंद कर लिया है। 


इसके चलते सैकडो ग्रामीणो का आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों मे इस बात की नाराजगी दिखी कि शिकायत के बावजूद अफसर समस्या के समाधान को लेकर अनदेखी करते आ रहे हैं। 


इस पर एसडीएम ने क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को स्थलीय जांच कर सार्वजनिक जमीन से अतिक्रमण हटवाये जाने के निर्देश दिये है।


 एसडीएम के द्वारा त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाये जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो सका। शिकायतकर्ताओं में मो. अयूब, आरती, मीरावती, अनारकली आदि रहे। 


वहीं दूसरे पक्ष के मेवालाल विश्वकर्मा आदि का कहना है कि उसके द्वारा दीवानी मे मुकदमें के दौरान उसे जमीन के कुछ अंश पर डिक्री मिली हुई है। 


मामला न्यायालय मे होने के कारण विपक्षी उसे दबाव मे लेना चाहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे