रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने वाली पीएचसी खुद बीमार दिख रही है। चिकित्सक, फार्माशिष्ट व स्वीपर अस्पताल से गायब रहे।
प्रकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहवा परसौरा से जुड़ा है। यहां सुबह 10 बजे फार्माशिष्ट अनिल कुमार तिवारी ओपीडी कक्ष में बैठे मरीजों का इलाज कर रहे थे।
डॉ. आकांक्षा राज, फार्माशिष्ट अजीत कुमार मिश्रा, स्वीपर अजीत कुमार अस्पताल नही आये थे। फार्माशिष्ट अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि बालपुर कोई बीआईपी आ रहे हैं, जिससे सभी लोग वहां गये हुये है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में करीब 15 से 20 मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि सभी जरूरी दवाएँ अस्पताल में मौजूद हैं।
अस्पताल परिसर में गन्दगी की भरमार है। झाड़ियों ने अस्पताल के आधे हिस्से को अपने आगोस में ले रखा है। इस तरह पूरे परिसर में अव्यवस्थाओं की भरमार है।
सीएचसी अधीक्षक हलधरमऊ सन्तप्रताप वर्मा ने बताया कि डॉक्टर आकांक्षा राज मेडिकल अवकाश पर हैं। स्वीपर को हलधरमऊ अस्पताल बुलाया था। शेष कर्मचारी यदि अस्पताल में नही हैं, तो जांच कराकर उन्हें कारण बताओ नोटिस दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि परिसर की साफ सफाई करने के लिये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सफाई कर्मियों को नामित किया गया है। फिर भी वह सफाई करने नही आ रहे हैं। जिससे अस्पताल परिसर में झाड़ियों के साथ गंदगी होना स्वाभाविक है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ