Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण, लाभार्थियों को जिला मुख्यालय एवं समस्त विकास खण्डों पर दिखाया गया



वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अन्तर्गत देश स्तर पर  प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी  एवं व प्रदेश स्तर पर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  का विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन जनपद मुख्यालय पर तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार एवं विकास खण्डों में आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, सांसद प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा, डीसी एन0आर0एल0एम0 एन0एन0 मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा मुदित सिंह, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर पुष्पेन्द्र व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं जन सामान्य ने मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के सजीव प्रसारण कार्यक्रम को देखा एवं सुना।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी दोनो), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहीर दोनो), जल जीवन मिशन और अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनाओं के लाभार्थी सम्मिलित हुये। 


इस दौरान शिमला से मा0 प्रधानमंत्री जी ने देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त की धनराशि का आनलाइन माध्यम से हस्तांतरित किया। 

 मुख्यमंत्री  ने वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जनपद प्रतापगढ़ की विद्युत सखी प्रियंका यादव से लखनऊ संवाद किया भी किया। 


कार्यक्रम में डीसी एन0आर0एल0एम0 ने बताया कि जनपद की 158 विद्युत सखियों ने सक्रिय होकर पास मशीन के माध्यम से 52 लाख 69 हजार 996 रूपये के बिजली बिल की वसूली की है जिसके सापेक्ष विद्युत सखियों ने 1 लाख 16 हजार 648 रूपये का कमीशन प्राप्त किया है। 


विद्युत सखी प्रियंका यादव द्वारा 10 लाख रूपये तक का बिजली का बिल जमा कराया गया है। 


कार्यक्रम के दौरान सूचना विभाग द्वारा लाभार्थियों एवं जनसामान्य को मिशन शक्ति फोल्डर एवं उत्तर प्रदेश संदेश पत्रिका का वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे