जरवल के बीच फोरलेन मार्ग पर पुलिया पर सड़क धंसी



रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज से जरवल के बीच फोरलेन मार्ग पर ग्राम मसौलिया के सामने पुलिया के ऊपर बनाई गई रोड करीब 2 फीट से अधिक हिस्से में बैठ गई है।


जिससे उस मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों को खतरा बना हुआ है। 


करनैलगंज जरवल के बीच ग्राम मसौलिया के सामने गोंडा लखनऊ फोरलेन मार्ग पर पुलिया के ऊपर सड़क का निर्माण कराया गया। 


पहले से यह पुलिया बनी हुई थी जिसे फोरलेन मार्ग निर्माण कार्य दाई संस्था द्वारा फिर से उसका निर्माण कराया गया था और उसके बाद फोरलेन मार्ग का निर्माण हुआ। 


करीब एक माह पहले यह पुलिया बैठ गई और मार्ग पर करीब 2 फीट लंबा चौड़ा गड्ढा बन गया। जिसमें रात के समय आने जाने वाले वाहनों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा। 


वाहनों का टायर तक फट गया और तमाम तमाम वाहन इस खतरे का शिकार हुए। इस बड़े गड्ढे को लेकर पीडब्ल्यूडी मार्ग निर्माण कार्य दाई संस्था ने अभी तक उसका पुनर्निर्माण नहीं शुरू किया है। 


मार्ग पर बने गड्ढे से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उस मार्ग से निकल रहे उपजिलाधिकारी हीरालाल के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने गड्ढे के आसपास लोहे का बैरियर लगा दिया है। 


जिससे गड्ढे से होकर वाहन नहीं निकल रहे हैं बल्कि रोड को शकरा कर दिया गया है। 


एसडीएम हीरालाल ने बताया कि मार्ग को सही कराने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से वार्ता की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने