वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ जिले से है जहां ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को रोड बस स्टैंड के सामने हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन हुआ।
जिसमें महाप्रसाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। भंडारा देर शाम तक चला,भंडारा मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के हेड फिजिशियन डॉ मनोज खत्री की तरफ से आयोजित था।
बता दें कि डाक्टर खत्री मात्र अकेले ऐसे चिकित्सक हैं। जो वर्ष में कम से कम तीन भंडारे का आयोजन करवाते हैं।
जो जनकल्याण के निमित्त होता है,भंडारे के लिए अलग अलग स्थान चुना जाता है। इस बार रोडवेज बस स्टैंड के सामने हनुमान मंदिर पर आयोजन किया गया।
इसके पहले जिला अस्पताल और शक्तिपीठ मां बेल्हा देवी मंदिर धाम में हुआ है।जिसमें मीडिया जगत, स्वास्थ विभाग, बिजनेस मैन के अलावा सामाजिक संस्थाओं के लोग भी महाप्रसाद ग्रहण किए।
इसके पूर्व राकेश शर्मा रामायणी की भजन मंडली ने हनुमान चालीसा का पाठ और आरती की। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
भंडारे का प्रसाद वितरण में प्रदीप यादव,सतीश,शशांक मिश्रा, सप्रू, काका सहित कई लोग मौजूद थे।
इसके अलावा पंजाबी मार्केट भी व्यापार मंडल नगर के द्वारा मीठे शर्बत का वितरण किया गया। जिसमें भीड़ उमड़ी रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ