Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में जुटा मृत्युंजय योगा स्टूडियो


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में मृत्युंजय योगा स्टूडियो द्वारा आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को देखते हुए जिले के विभिन्न जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

इसी क्रम 19 मई को जिला कारागार में दो दिवसीय योगा शिविर का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार जिला कारागार में आयोजित दो दिवसीय योग शिविर के पहले दिन कारागार के सभी महिला कैदियों को सूर्य नमस्कार , उत्कटासन, ताड़ासन आदि प्रकार के योग , प्राणायाम का अभ्यास करा गया । 

शिविर के दूसरे दिवस 20 मई समापन अवसर पर पाचन तंत्र को मजबूत करने के लिए वीरभद्रासन, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए त्रिकोणासन, के साथ-साथ सूर्यभेदी प्राणायाम व शीतकारी ,भ्रामरी प्राणायाम का भी अभ्यास कराया गया। 

मृत्युंजय योगा स्टूडियो की फाउंडर मधु मिश्रा ने कैदियों को बताया कि शीतकारी व भ्रामरी प्राणायाम के द्वारा जेल के वातावरण में किस तरह से मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखा जा सकता है। 

महिला कैदियों के साथ साथ उनके बच्चों ने भी योगाभ्यास किया। शिविर में सभी महिला कैदियों ने भाग लिया। 

इस मौके पर मृत्युंजय योगा टीम मे अनुष्का मिश्रा, अम्बुज भार्गव, रमेश यादव के साथ कारागार के जेलर बीके मिश्रा , डिप्टी जेलर अमिता मिश्रा व जेल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे