वीडियो
विनय तिवारी
प्रतापगढ़ के फायर ब्रिगेड के FSSO सौरभ सक्सेना की सराहनीय पहल आई सामने दहिलामऊ स्थित एलआईसी ऑफिस पहुंचकर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सिलेण्डर में लगी आग को बुझाने के कई आसान तरीके बताएं।
भीषण गर्मी में गैस सिलेण्डर में आग लगने या लीक होने पर कैसे सावधानी पूर्वक आग को बुझाएं शहर के विभिन्न ऑफिस में जाकर विस्तार पूर्वक बताते हुए सिलेण्डर में लगी आग को कैसे बुझाएं उसे भी बताया।
इसके साथ ही सिलेण्डर में एक्सपायरी डेट कहाँ लिखा रहता है उसे भी दिखाया।
मौके पर फायर ब्रिगेड के FSSO सौरभ सक्सेना,मो० अली फायरमैन, फायरमैन विजय बहादुर, फायरमैन अनुभव सिंह,फायरमैन रविकांत चौधरी, फायरमैन मोहित साहू एलआईसी कर्मचारी,एजेन्ट व आये हुए बीमा धारक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ