Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 96 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ हुआ सम्पन्न



रवि दुबे

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विधानसभावार कुल 96 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ ।


जिसमें 68 अनुसूचित जाति, 24 पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग के 01 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 03 जोड़ो का विवाह कराया गया। 


विधानसभा क्षेत्र रामपुर खास के अन्तर्गत ब्लाक लालगंज में 06 जोड़ो, विधानसभा क्षेत्र विश्वनाथगंज के अन्तर्गत विकास खण्ड लक्ष्मणपुर में 22 जोड़ों का विवाह, विधानसभा क्षेत्र पट्टी अन्तर्गत विकास खण्ड पट्टी में 22 जोड़ों का विवाह, विधानसभा क्षेत्र सदर अन्तर्गत विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका में 28 जोड़ो तथा विधानसभा क्षेत्र रानीगंज अन्तर्गत विकास खण्ड परिसर बाबा बेलखरनाथ धाम में 18 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका में मा0 विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण तथा अन्य कार्यक्रम स्थलों पर सम्बन्धित ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहकर वर-वधू को आर्शीवाद व प्रमाण देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब, असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों के पुत्रियों के जीवन में खुशहाली लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कन्या के दाम्पत्य के जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि रूपये 51000 प्रदान की जाती है जिसमें रूपये 35000 की धनराशि कन्या के बैंक खाते में अन्तरित की जाती है, 


विवाह संस्कार के लिये आवश्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, चांदी के पायल एवं सात बर्तन) हेतु रूपये 10000 तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु रूपये 6000 की धनराशि व्यय की जाती है। 


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार द्वारा दी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे