![]() |
वासुदेव यादव
अयोध्या जनपद में एक व्यक्ति ने जबरन नशीला पदार्थ खिला पिला कर फर्जी बैनामा करा लेने का आरोप लगाया है।
पीड़ित संजय कसौंधन पुत्र गुरु प्रसाद कसौधन निवासी ग्राम मोहतरिम पुर थाना पुरा कलंदर जिला अयोध्या का निवासी है।
उसने दबंग गजेंद्र प्रताप सिंह पुत्र विद्याभूषण और रामचंद्र पुत्र राम यज्ञ इनके सहयोगी अली हसन पुत्र रुस्तम अली अर्जुन कुमार पुत्र राम कुमार पर आरोप लगाया है कि हमें कचहरी ले जाकर नशा कराकर व खिला पिला कर हमारा जमीन अग्रीमेंट के नाम पर कुल बैनामा करा लिया हैं।
उसने आरोप लगाया है कि गजेंद्र प्रताप सिंह और रामचंद्र वर्मा ने हमारी जमीन अपने नाम फर्जी तरिके से करा लिया है और पैसा भी पूरा नहीं दिया।
मात्र 1, 20000 प्रार्थी के खाते में भेजा है। जब पैसा प्रार्थी के खाते में आए व विपक्षी गढ़ उसकी भूमि कब्जा करने आए तब उसके घर वालों को पता चला कि इन लोगों ने फर्जी तरह से पीड़ित संजय गुप्ता की जमीन लिखा ली है।
पीड़ित संजय कसौंधन ने इस संबंध में लिखित तहरीर थाना पुरा कलंदर में दी है और विपक्षी गण गजेंद्र प्रताप सिंह और रामचंद्र वर्मा पर अभियोग पंजीकृत करने की मांग की है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पूरा कलंदर राजेश सिंह ने कहा है तहरीर मिली है जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी पीड़ित की मदद होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ