जिला पंचायत सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न | CRIME JUNCTION जिला पंचायत सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जिला पंचायत सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न



वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द्र को कायम करने के लिये और सभी धर्मो के बीच आपसी भाईचारा और मेल मिलाप पैदा करने के उद्देश्य से जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष माधुरी पटेल की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जनपद के विभिन्न धर्म के धर्मगुरूओं और अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया।


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जनपद में कौमी एकता को स्थापित करते हुये जनपद को एक नई दिशा और दशा प्रदान करना है, साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बनाये रखना है। 


सभी लोगों को समाज में आपसी भाईचारा एवं मेल जोल के साथ रहना चाहिये और यह भावना हमारे दिल में हमेशा वास्तविक रूप से मौजूद रहनी चाहिये तभी हम समाज का, जिले का एवं राष्ट्र का विकास कर पायेगें। 


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिला एकीकरण समिति के माध्यम से हम सभी धर्मो के लोगों में साम्प्रदायिक सौहार्द्र और आपसी मेल मिलाप को बढ़ावा देते है और समाज में एक अच्छा माहौल पैदा करते है। 


लोकतंत्र की भावना बढ़ाने तथा साम्प्रदायिक एकता और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण को कायम रखने में सक्षम होते है।  


विधायक सदर प्रतिनिधि अरूण कुमार मौर्य ने कहा कि जनपद में सभी धर्म के लोगों में आपसी भाईचारा और मेल मिलाप के साथ आगे बढ़ रहे है। 


सभी धर्मो के बीच समन्वय स्थापित है, किसी तरह की यहां पर कोई आपसी वैमनस्य का माहौल नही है, हमें जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द को अच्छी तरह से कायम रखना होगा। 


इसी प्रकार मौलाना वसील, सरदार मंजीत सिंह, गायत्री परिवार के सत्य नारायण शर्मा सहित अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। 


इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्व, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित राष्ट्रीय एकीकरण समिति के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 मोहम्मद अनीस द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे