Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डिप्टी सीएमओ ने किया निरीक्षण



आर के गिरी

गोण्डा:शनिवार दोपहर को डिप्टी सीएमओ एपी सिंह ने मनPकापुर समुदायिक स्वास्थ केन्द्र का दौरा किया।


निरीक्षण में साहब को सब चका-चक मिला,लेकिन मरीज़ों की परेशानियों पर नज़र नहीं पड़ी।

डिप्टी सीएमओ अस्पताल परिसर में दौरा कर रहे थे,उधर मरीज़ अस्पताल परिसर में लाइट चले जानें से भीषण गर्मी में बेहाल नज़र आए।



इन दिनों भीषण गर्मी के चलते लोगों के हाल बेहाल हैं,अस्पताल में लू लगने के चलते दर्जनों मरीज प्रतिदिन अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं,लेकिन मनकापुर समुदायिक स्वास्थ केन्द्र की व्यवस्था पूरी चौपट है।


अस्पताल में गर्मी से बचने के लिए ना तो कूलर है,न ही अन्य सुविधाएं।जिससे इस भीषण गर्मी में अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों का हाल बेहाल है।


फ़िर भी अस्पताल प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।शनिवार को गजब नजारा तब दिखा जब डिप्टी सीएमओ अस्पताल का दौरा करने पहुंचे।उधर वो निरीक्षण कर रहे थे इधर अस्पताल में लाइट गुल हो गयी।


लाइट चली जाने से मरीज़ सहित अस्पताल का स्टाप भीषण गर्मी में बेहाल थे। पूरे अस्पताल में लाइट गुल हो जाने के बाद जनरेटर ना चलने से मरीज़ व उनके तीमारदार सहित हलकान रहे।


अस्पताल परिसर में फैली अव्यवस्था व बिजली न मिलने से गर्मी में तीमारदार व मरीज उबलते दिखाई दिए। मगर शायद अस्पताल में डीजल के खेल के चलते जनरेटर नहीं चलाया जाता है।जिससे गर्मी में मरीज व तीमारदार हाथ से पंखा झलने को मजबूर हैं।



क्या बोले डिप्टी सीएमओ एपी सिंह 


निरीक्षण के दौरान जब अस्पताल में जनरेटर ना चलने के बारे में पूछा गया तो बोलो तेल का पैसा सरकार नही दे रही है।


सरकार कह रही है की आयुष्मान भारत के तहत मरीज़ों से जो पैसा मिलता है,उससे अस्पताल को सेल्फ फ़ाइनेनस करो।


मगर यहां आयुष्मान इलाज ना होने से आयुष्मान मित्र के ही तनख़्वाह देने के लाले पड़े हैं तो तेल कहाँ से आ पाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे