Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विश्व दुग्ध दिवस के मौके पर आनंदा डेरी में ऑटोमेटिक दही प्लांट का किया गया शुभारम्भ



सुनील गिरि

हापुड :-- विश्व दुग्ध दिवस के मौके पर आज आनंदा डेयरी लिमिटेड के चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित ने अपने पिलखुआ प्लांट में एक नए 100 टन प्रतिदिन क्षमता वाले ऑटोमेटिक दही प्लांट का उद्धघाटन फीता काटकर किया।


आनंदा डेयरी के चेयरमैन ने बताया कि यह ऑटोमेटिक प्लांट बिना किसी स्पर्श किए हुए एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों कि गुणवत्ता वाले दही का उत्पादन करेगा जो स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभकारी होगा। 


इस ऑटोमेटिक दही प्लांट से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग  200 लोगों को रोजगार मिलेगा। आनंदा डेयरी ने महिलाओं को भी स्वावलंबी बनाने की पहल करते हुए अपने प्लांट में महिलाओं को रोजगार देना शुरू कर दिया है । 


किसान महिलाओं को पशुपालन बढ़ाने का प्रोत्साहन भी मिलेगा जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी 

 आनंदा डेयरी से सीधे तौर पर 3 लाख किसान पहले से जुड़ें हैं जिनकी पेमेंट डिजिटल तरीके से की जाती है ।


 इस उद्घाटन में आनंदा डेयरी के सैकड़ों डिस्ट्रीब्यूटरो ने दही प्लांट का भ्रमण किया और गुणवत्ता के बारे में पूरी जानकारी ली। आनंदा डेयरी "लोकल फॉर ग्लोबल" पर भी काम कर रही है । 


आनंदा डेयरी के पिलखुआ में स्थित फैक्ट्री से कई उत्पाद विदेशों में भी जाते हैं । 


इस मौके पर आनंदा डेयरी के डायरेक्टर सूरज दीक्षित, राहुल दीक्षित, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे