करनैलगंज के दो गाँवो का जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने किया निरीक्षण



रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को करनैलगंज के दो गांवों का निरीक्षण किया।


एक गांव में बने सामुदायिक शौचालय को देखा जहां पहले से ही आल इज वेल दिखाने का प्रयास चल रहा था।

उसके बाद दूसरे गांव में सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन का निरीक्षण किया। 


जहां पहले से ही ग्रामीणों को एकत्र करके उन्हें स्वागत के लिए बैठाया गया था।


यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री व गोंडा जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने अपने दो दिवसीय दौरे पर जिले में थे।

रविवार को भारी भरकम अधिकारियों के काफिले के साथ करनैलगंज के ग्राम अल्लीपुर गोकुला व धौरहरा गांव में पहुंचे। 


धौरहरा में उन्होंने करीब दो वर्ष पहले बने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया जहां मौजूद गांव की महिलाओं से उन्होंने वार्ता की। तथा साफ सफाई व कर्मचारियों के समय से भुगतान का निर्देश दिया। 


उसके बाद वे सीधे ग्राम अल्लीपुर पहुंचे जहां ग्राम प्रधान ने पहले से ही मंत्री के स्वागत के लिए इंतजाम कर रखा था। 


उन्होंने पंचायत भवन व शौचालय को देखा और मौजूद ग्रामीणों से बात की। उन्होंने गांव में मिली खामियों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। 


उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवो को साफ सुथरा बनाने की अपील करते हुए गांव के सभी पात्रों को को योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही। 


इस अवसर पर सीडीओ गोंडा, एसडीएम हीरालाल, सीओ मुन्ना उपाध्याय, तहसीलदार, बीडीओ श्रीकांत तिवारी, डीपीआरओ, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, एडीओ, ग्राम प्रधान सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने