Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन का त्रिवार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न



गौरव तिवारी

खबर प्रतापगढ़ के रेलवे स्टेशन से है जहां नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा प्रतापगढ़ का त्रिवार्षिक अधिवेशन रेलवे जंक्शन यूनियन कार्यालय पर मो० शफीक की अध्यक्षता व एके शुक्ल के संचालन में संपन्न हुआ। 


अधिवेशन मे मुख्य अतिथि मंडल मंत्री आर०के०पांडेय  व विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष विभूति मिश्रा एवं अति विशिष्ट अतिथिगण रंजन सिंह, शुभ्रांसु तिवारी व आसिम सज्जाद मौजूद रहे।


अधिवेशन मे यूनियन के डेलीगेटो द्वारा शाखा पदाधिकारियो का चुनाव किया गया। सम्पन्न हुए चुनाव में शाखा अध्यक्ष पद पर मो० शफीक,शाखा मंत्री के पद पर अनिल शुक्ल, उपाध्यक्ष पद पर विनय मिश्र,अवधेश सिंह, संजय डोगरा, मो० अनीस , सहा० शाखा मंत्री के पद पर मनीष पांडेय, अजय आनन्द किशोर, ज्ञानेद्र मिश्रा ,कोषाध्यक्ष के पद पर श्रीमती बबिता पांडेय को सर्वसम्मति से चुना गया। 


अधिवेशन को संबोधित करते हुए मंडल मंत्री आर०के०पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय मे सरकार कर्मचारियो के पदो मे कटौती करती जा रही है और जो कर्मचारी है उन पर काम का बोझ बढता चला रहा है।


उन्होंने कहा कि सरकार नये कर्मचारियो की भर्ती नही कर रही है , ऐसी स्थिति मे यूनियन पदाधिकारियो की जिम्मेवारी और भी बढ़ जाती है, आपस की एकता ही संगठन को मजबूती प्रदान करेगी। 


इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विभूति मिश्रा ने कहा हमारा  मंडलीय एव केंद्रीय नेतृत्व मजबूत हाथो मे है, हम सरकार मजदूर विरोधी कदम का मजबूती के साथ विरोध करेगे। 


मंडल युवा संयोजक रंजन सिंह ने कहा कि यूनियन मे युवाओ को आगे आना होगा क्योकि असली चुनौती युवाओ के सामने ही है। 


अधिवेशन मे आए हुए अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओ ने जो जिम्मेदारी सौपी है हम उस पर पूरी तरह से खरे उतरने की कोशिश करेगे।अधिवेशन से पूर्व इंटरसिटी एक्सप्रेस मे डियूटी के दौरान मृत हुए लोको पायलट जी.सी.शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। 


कार्यक्रम में विनय मिश्र, सलामत उल्ला, एम.पी.पांडेय, वीरेंद्र सिंह, ओ.पी.राव, संतोष तिवारी, अजय मिश्रा, अमीर चंद्र, जितेंद्र कुमार, धीरज सिंह,राकेश सिंह, एसपी पांडेय, सुशील पटेल, श्रीमती रोशनी , अंजू पाल, मनीता यादव,वी.वी.शुक्ल, शिव शर्मा, डी.के.शर्मा, राजीव रंजन, रईस अहमद, शैलेंद्र मिश्र, मोहित यादव, वी.के.तिवारी,डी.के.सिंह, सत्य प्रकाश, राकेश सरोज, उमेश यादव, पंकज कुमार, सुधीर दूबे, रंजीत मिश्र,एस.के.यादव,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे