Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महिला लेखपाल से अभद्रता करने पर दो गिरफ्तार,अवैध कब्जा होने से रोकने गई थी महिला लेखपाल



कमलेश

धौरहरा-लखीमपुरखीरी:तहसील धौरहरा क्षेत्र के नयागांव परगना फिरोजाबाद में हो रहे अवैध कब्जे को रोकने गई महिला लेखपाल से दबंग कब्ज़ेदारों ने अभद्रता करते हुए देख लेने की धमकी दे दी। 


जिसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दबंगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए शनिवार को पकड़कर जेल भेज दिया।


धौरहरा क्षेत्र के गुलरिपूर्वा मजरा नयागांव परगना फिरोजाबाद में  गाटा संख्या-852/0.200 व 600 हेक्टेयर श्रेणी 6/1 अकृषिक भूमि जो अभिलेखों में पानी के रूप में दर्ज है पर गांव के ही रामबली पुत्र हुलासी व रमाशंकर पुत्र ननकऊ कब्जा कर पक्का निर्माण करवा रहे थे। 


जिसकी सूचना पाकर निर्माण रुकवाने दो दिन पहले मौके पर पहुचीं लोकसेवक महिला लेखपाल जैनब से दबंग कब्ज़ेदारों ने अभद्रता करते हुए देख लेने की धमकी दे डाली साथ गई सरकारी कार्य मे बाधा भी पहुचाई। 


जिसको लेकर लेखपाल जैनब ने कोतवाली धौरहरा में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। प्रार्थना पत्र पाकर कोतवाल डीपी शुक्ला ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। जो शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 


जिन पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। इस दौरान दोनों कब्ज़ेदारों को पकड़ने में उपनिरीक्षक इंसाफ अली,सिपाही मेघनाथ यादव व शैलेन्द्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई। 


इस दौरान कोतवाल डीपी शुक्ला ने बताया कि दोनों के विरुद्ध 2/3 लोक संम्पति छति निवारण अधिनियम व सरकारी कार्य मे बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में दर्ज मुक़दमें में गिरफ्तारी कर जेल भेज गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे