गोंडा के छपिया में ग्रामीणों ने पकड़ा संदिग्ध, चोर कहकर ग्रामीणों ने पीटा, संदिग्ध को पकड़ने पहुंची पुलिस से छीना झपटी, पुलिस से खींचकर संदिग्ध की पिटाई, कार्रवाई करने में जुटी पुलिस।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक ही थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर ग्रामीणों ने एक एक संदिग्ध व्यक्ति को चोर समझ कर पीट दिया। मामले की जानकारी मिलते ही युवक को बचाने के लिए स्थानीय पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने झपट कर पिटाई कर दी। मामले का वीडियो वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के देर रात छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा कस्बे और क्षेत्र के ही माड़ा चौराहे का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों ही स्थान पर स्थानीय लोगों ने अलग-अलग संदिग्ध को चोर समझ कर पिटाई कर दी। वही दोनों मामले में यह भी समानता देखने को मिली कि संदिग्ध युवक को हिरासत में लेने पहुंची पुलिस से युवक को छीन कर पिटाई की गई। अब पुलिस दोनों मामले के कार्रवाई में जुटी हुई है।
![]() |
माड़ा का मामला |
अब जानिए माड़ा का मामला
दरअसल, गुरुवार के रात लगभग 9:00 बजे माड़ा चौराहे पर एक संदिग्ध युवक के दिखाई पड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने चोर समझ कर उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। वह संदिग्ध युवक को अपने साथ लेकर थाना जाना चाहती थी, लेकिन भीड़ ने पुलिस से युवक को छीन कर हाथ साफ करना शुरू कर दिया। पुलिस बचाने के प्रयास में लगी रही लेकिन, अत्यधिक भीड़ होने के कारण बचाव के तमाम प्रयासों के बावजूद भी उसकी बाल नोच कर पिटाई हो गई। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस संदिग्ध युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करवाने में कामयाब हो गई। जांच पड़ताल के दौरान युवक की पहचान महाराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के रहने वाले अर्ध विक्षिप्त के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। जिनसे शिकायत पत्र लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
अब जानिए मसकनवा का मामला
इसी तरह से दूसरा मामला मसकनवा कस्बे में देखने को मिला है। यहां संदिग्ध के पिटाई होने की जानकारी मिलते ही मसकनवा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही मौके पर पहुंच गए। जैसे ही युवक को मोटरसाइकिल पर बैठा करके निकलने का प्रयास करने लगे। तभी स्थानीय लोगों ने हल्ला गुहार मचाते हुए युवक को ले जाने से मना कर दिया। स्थानीय लोगों ने युवक को पुलिस से छीन लिया। इसके बाद मारते पीटते हुए युवक को धराशाई कर दिया। जमीन पर गिरने के बाद भीड़ लगातार पैरों से कुचलती रही। इस युवक की पहचान स्थानीय स्तर पर मिलने की पुलिस ने संभावना जताई है। मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसे आप भी देख सकते हैं 👇।
गोंडा के छपिया में पुलिस से छीन कर युवक को पीटा, मसकनवा कस्बे का वीडियो वायरल pic.twitter.com/kOfllonamJ
— crime junction (@crimejunction) September 12, 2025
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर
मामले में छपिया थानाध्यक्ष रामसमुझ प्रभाकर बताया कि माड़ा में मिले युवक की पहचान हो गई है, वह मानसिक बीमार है, परिजनों से तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वही मसकनवा में मिले युवक के बारे में बताया कि वह भी मानसिक रूप से बीमार है, उसकी स्थानीय स्तर पर पहचान होने के सुराग मिले हैं।
बोले सीओ
मनकापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी उदित नारायण पालीवाल ने दूरभाष पर बताया कि दोनों मामले में युवक मानसिक रूप से बीमार है। कहीं कोई चोर नहीं मिला है, लोग चोर की अफवाह फैला कर पकड़वा देते हैं पुलिस केवल बचाव करने जाती है।लोग चोर की अफवाह फैलाने से बचे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ