गोंडा के इटियाथोक में कथित चोर को बिजली के खंभे में बांधकर पीटा, मानसिक रूप से बीमार है युवक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, गोरखपुर के कैंपियरगंज निवासी के रूप में हुई पहचान।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में चोरी के अफवाह में एक युवक ग्रामीणों के हाथ बंदी बन गया। ग्रामीणों ने युवक को चोर समझ कर खंभे से बांधकर पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। युवक बार-बार कह रहा है कि यूनिवर्सिटी के लड़कों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने युवक की पहचान करते हुए परिजनों को सूचित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे इटियाथोक थाना क्षेत्र के मधईजोत बिशनपुर संगम गांव के लोगों ने संदिग्ध रूप से घूम रहे एक अर्ध विक्षिप्त को पकड़ कर बिजली के खंभे में बांध दिया। पूछताछ के दौरान उसकी जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में ले लिया। युवक का इलाज जारी है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, देर रात बिशनपुर संगम गांव में 28 वर्षीय संदिग्ध युवक घूमते हुए पहुंच गया, गांव वालों ने उससे पूछताछ की, लेकिन वह सटीक जवाब न दे सका, इसी दौरान तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने चोर होने की अफवाह फैला दी। जिससे लोगों ने संदिग्ध युवक को खंभे से बांध दिया। इसके बाद उसे मार पीट कर पूछताछ शुरू कर दी। जिससे उसे मुंह और सिर पर कई चोटें आई। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक को अपने साथ ले जा रही पुलिस का वीडियो 👇।
गोंडा के इटियाथोक में ग्रामीणों ने अर्ध विक्षिप्त युवक को चोर समझ कर पीटा। pic.twitter.com/vJXRDM1Gqv
— crime junction (@crimejunction) September 10, 2025
अस्पताल में कराया भर्ती
इसी दौरान, ग्रामीणों ने संदिग्ध युवक को पकड़ने की सूचना पुलिस को दे दी। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के चंगुल से युवक को मुक्त करवा कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के पूछताछ में युवक की पहचान हो गई है। युवक ने अपना पता बताते हुए पुलिस से कहा कि “उसे यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बंधक बना करके पीटा है, जबकि उसने कोई अपराध नहीं किया है”।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में इटियाथोक थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने दूरभाष पर बात करते हुए बताया कि, मामले की जानकारी मिलते ही युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ के दौरान युवक की पहचान हो गई है। वह मानसिक रूप से बीमार है, बीते दो-तीन महीने से घर से लापता चल रहा है। गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज के रहने वाले उसके परिजनों को सूचित किया गया है। युवक को अपने सुपुर्द लेने के लिए परिजन आ रहे हैं। लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में पुलिस को सूचित करें, कानून हाथ में लेने से बचें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ