Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा के नीतू मौर्य की सलाम मोहब्बत फ़िल्म हुई रिलीज



डॉ ओपी भारती

वजीरगंज(गोण्डा)|वजीरगंज क्षेत्र की एक लड़की ने अपने दम पर गोण्डा का नाम फ़िल्म जगत में रोशन किया है| 


जिसके लिए नीतू मौर्य को शान्ती फाउंडेशन गोण्डा के संयोजक सुनील कुमार आनन्द,अध्यक्ष पिंकी देवी के द्वारा सम्मानित किया गया है|


नीतू मौर्य नयपुर, मौर्य नगर,वजीरगंज गोण्डा  के निवासी भगवती प्रसाद मौर्य की पुत्री हैँ ।


पिता एक किसान हैं और बेटी मुम्बई में एक भोजपुरी फ़िल्म सलाम मोहब्बत में बतौर हीरोइन काम कर रही हैं|जो आज शुक्रवार को  ही मुम्बई में रिलीज हुई है| 


नीतू मौर्य का कहना है कि अपने गांव एवं अवध की मिट्टी की खुशबू को संजोये हुये यह फ़िल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।इस फ़िल्म में हीरो का रोल बिहार के राज सिंह राजपूत ने किया है । 


नीतू का कहना है कि हमारा बचपन से ही सपना था कि हमें फ़िल्म जगत में जाना है| हमारी  दृढ़ इच्छा व कड़ी मेहनत रंग लाई और अब एक गांव की बेटी को सब सलाम कर रहे हैं।नीतू ने बताया कि हमारी जल्द ही तीन मूवी और आ रही है| 


हमने श्याम तुलसी धारावाहिक में भी रूपा रानी का किरदार  किया है, जो कि दर्शकों को बहुत भाया है। 


अपने गाँव का नाम  रोशन करने के लिए शिव कुमार मौर्य,अध्यक्ष,वी आर समग्र जलवायु फल एवं औषधि अनुसंधान संस्थान,राजितराम मौर्य,राधेश्याम मौर्य,हरि श्याम मौर्य,अजय,संजय,कुनाल, लक्ष्मण,राम मौर्य,राम कुमार,किसन ,जगदीश मौर्य,उत्तम मौर्य,साहिल मौर्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए नीतू को बधाई दी है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे