Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर ITI से पकड़ा गया तेंदुआ का सोहेलवा जंगल बना बसेरा

 


पँश्याम त्रिपाठी

नवाबगंज (गोंडा)  मनकापुर आईटीआई सहित क्षेत्र की विभिन्न गांव की लोगो तेदुआ परेशानी से मिली राहत सोहेलवा जंगल मे छोड़ा गया।


 तेंदुआ डाक्टर की टीम ने किया चिकित्सीय परीक्षण कर वन विभाग टीम तेंदुआ को लेकर सोहेलवा गयी वन क्षेत्राधिकारी टिकरी रेंज विनोद नायक दी जानकारी।


जैसा कि मालूम है कि आईटीआई परिसर मनकापुर सहित आसपास गांवों मे 5 जून से तेंदुआ का खौफ छाया था ।


वन विभाग टीम की कड़ी मेहनत व लग्न से तेंदुआ को आईटीआई परिसर एक कमरे मे पिजड़ा लगाकर पकड़े जाने के बाद डीएफओ गोंडा व वाइल्डलाइफ दिशा निर्देश पर तेंदुआ का चिकित्सीय परीक्षण के लिए 3 डाक्टरों की टीम ने वन विभाग आफिस कैंपस जाकर पिजड़े मे कैद तेंदुआ का चिकित्सीय परीक्षण किया गया।


 डाक्टर टीम ने बताया इसकी उम्र करीब 2.5 ढाई साल की है काले चित्तीदार रंग का यह तेंदुआ पानी तलाश मे आबादी मे आ गया था, फिलहाल वन विभाग टीम की कड़ी मेहनत से तेंदुआ को पकड़ने बाद आज भोर मे सुहेलवा जंगल भेज दिया गया है। 


इस मौके पर वन दरोगा ओमप्रकाश आशीष सिंह इंद्र मणि सिंह, वनरक्षक विनय सत्येन्द्र यादव सहित डाक्टर की टीम मौजूदगी मे सुहेलवा जंगल भेजा गया ।


वन विभाग की इस मेहनत का स्थानीय लोगों ने आफिस जाकर बधाई भी दी और लौगों ने राहत सास लिया।


मौके पर सतिया ग्रा प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार थुल्लूर शुक्ल,रज्जन पांडेय, राम बहादुर चौहान,परसापुर थनवा पूर्व प्रधान परविंद वर्मा कृष्ण मोहन यादव नरेंद्र पांडेय राजू शुक्ला जगदंबा प्रसाद रामगोपाल तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे