![]() |
दिनेश कुमार
गोण्डा। महर्षि शांडिल्य चिकित्सालय की तरफ से मुफ्त स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन घुनाही गांव में आयोजित किया गया। जिसमें भारी संख्या में महिला व पुरूष ,बच्चों का जांच एवं इलाज किया गया।
बताते चले एम एस हास्पिटल के बैनर तले चिकित्सालय के संस्थापक शांति भूषण की तरफ़ से गांव गांव निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
![]() |
रविवार को मनकापुर विकास खण्ड क्षेत्र के घुनाही पूर्व प्रधान महेश प्रताप सिंह के घर के पास कैम्प का आयोजन किया गया।
फिजीशियन डाक्टर रियाजुद्दीन ने तमाम मरीजों का इलाज किये। इस मौके पर आयुष्मान कार्ड धारकों को कार्ड बनवाने के लिए प्ररित भी किया गया तथा कार्ड धारकों को निःशुल्क इलाज की सुविधा के बारे में तमाम जानकारिया दी गयी।
इस मौके पर कितबुन निशा,अनीशा,नुशरीन,राम मूरत,नगमा,जीतू सहित दर्जनों लोगों के वीपी,सुगर आदि की जांच की गयी तथा विभिन्न लोगों की दवाइयां भी निःशुल्क वितरित की गयी।
चिकित्सालय की एएनएम अर्चना,कीर्तिका,प्रदीप कुमार वर्मा व संस्था के अध्यक्ष शांति भूषण तिवारी, दीपू सिंह,बब्बू मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ