Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज मे वर्चुअल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । 


विद्यालय के प्रबंध निदेशक द्वारा बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस तथा वृक्षारोपण के महत्व के विषय में ऑनलाइन जानकारी दी गई ।


05 जून को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ऑन लाइन ‘विश्व पर्यावरण दिवस‘ मनाया गया। 


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें ऑन लाइन बच्चों को संदेश दिया कि 5 जून के विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। 


 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था। 


5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। भोजन की बर्बादी और नुकसान, जंगलो की कटाई, ग्लोबल वार्मिंग इत्यादि से बचाव और भविष्य में आनें वाले खतरो से आगाह करने के लिए हर वर्ष पर्यावरण दिवस मनाने की शुरूआत की गयी। 


इसके अन्तर्गत जल, वायु, भूमि इन तीनों से सम्बन्धित कारक तथा मानव, पौधों, सूक्ष्म जीव, अन्य जीवित पदार्थ पर्यावरण के अन्तर्गत आते है।


 ‘विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन वृक्षारोपण, भाषण तथा पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया।



भाषण प्रतियोगिता में कक्षा-नर्सरी से रीत शुक्ला, आराध्या त्रिपाठी, तुलसी सिंह, अभ्युदय सिंह, अनन्या पाण्डेय, कक्षा-एल0के0जी0 से आयशा, दानिश, जयश मिश्रा, काव्या पाण्डेय तथा प्रज्जवल मनि ओझा, कक्षा-यू0के0जी0 से प्रज्ञा पाण्डेय, स्वास्तिका मोदनवाल, आरव शर्मा, मो0 जीशान, जरीन खान, आयजा खान, अजीत कुमार पाण्डेय, सिद्धार्थ त्रिपाठी, अंश खण्डेलवाल तथा मोहनी तिवारी ने अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। 


पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता में कक्षा- 1 से आव्या, अमन पाण्डेय, आरूष शुक्ला, सौम्या तिवारी, सूर्यांश् पाण्डेय, अविन्तका पाण्डेय तथा साद अहमद खान ने प्रतिभाग किया। 


पोस्टर मेंकिग प्रतियेगिता में कक्षा-2 से सृष्टि श्रीवास्तव, श्रेया श्रीवास्तव, तान्या श्रीवास्तव, काव्या श्रीवास्तव, अनुष्का दूबे, अनय प्रताप सिंह, रिया पाण्डेय तथा मरियम आबदीन ने बहुत ही सुन्दर-सुन्दर क्राफ्ट बनाया। वृक्षारोपण प्रतियोगिता में कक्षा-3 आर्या मिश्रा, आर्यन मिश्रा, साहवी महमूद, वर्णित श्रीवास्तव, श्लोक मिश्रा, कौशिकी मोदनवाल, सिद्धी त्रिपाठी तथा अर्यांश प्रताप सिंह कक्षा-4 जान्हवी पाण्डेय, रिद्धी श्रीवास्तव, वीरा जायसवाल, अविरल श्रीवास्तव, मधुकर दूबे, यशी श्रीवास्तव, आन्या शर्मा, आकर्ष मिश्रा, कक्षा-5 से ईशान श्रीवास्तव, प्राकेत सिंह, तनमय श्रीवास्तव, विनायक मिश्रा, दिव्यांशी पाण्डेय, श्रेयांश सिंह, आस्था तिवारी, शबा फिरदौस, मानिक श्रीवास्तव कक्षा-10 से निखिल त्रिपाठी, आदित्य गुप्ता, श्रृयांश मिश्रा, रौनक मोदनवाल तथा सिद्धार्थ तिवारी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 


इस अवसर पर में विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) तथा समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें बच्चों द्वारा कला एवं पोस्टर को देखकर सराहना की तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया। 


अन्त में प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस‘ पर बच्चों द्वारा ऑनलाइन भेजे गये वृक्षारोपण, भाषण, निबन्ध, क्राफ्ट तथा पोस्टर मेंकिग को देखते हुए बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा बच्चों को मार्गदर्शन दिया एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बाद में पुरूस्कृत करने का भी वादा किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे