Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर के दतौली में आयुक्त व सीडीओ ने पूजन अर्चन कर अमृत सरोवर निर्माण का कराया शुभारंभ



दिनेश कुमार 

गोण्डा:मनकापुर के दतौली ग्राम पंचायत में आयुक्त देवीपाटन मंडल एमपी अग्रवाल व सीडीओ गौरव कुमार ने पहुंच कर राज्य अमृत सरोवर निर्माण कार्य को विधिवत पूजन अर्चन के साथ शुरू कराया।



 आयुक्त के पहुंचने पर एसडीएम आकाश सिंह तहसीलदार पैगाम हैदर, खंडविकास अधिकारी विजय कांत मिश्र, प्रधान पति सीके पाठक आदि तमाम लोगों ने आयुक्त श्री अग्रवाल व सीडीओ गौरव कुमार का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वही ग्राम प्रधान मंजू पाठक व ग्राम रोजगार सेवक  पूजा शुक्ला ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया। 



आयुक्त ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की यह अमृत सरोवर योजना भहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है।


इससे जहां भूगर्भ जल स्तर का श्रोत बनेगा। वही मनरेगा श्रमिकों की आय बढेगी।पेरा तालाब को अमृत सरोवर में बदलने का कार्य बहुत ही सराहनीय कार्य है।

यहां के ग्राम प्रधान, श्रमिकों,ब्लाक के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को साधुवाद देता हूं जिन्होंने इसके लिए हमें बुलाया।



वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंखनाद के साथ हुआ पूजनः

पंडित विजय कृष्ण शास्त्री ने आयुक्त व सीडीओ को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। नारियल फल तोड कर अमृत सरोवर का शुभारम्म कराया। 


 आयुक्त ने मनरेगा श्रमिकों को फूल माला पहना कर स्वागत करने के बाद स्यंम फावडा लेकर दतौली के पेरा तालाब में सीडीओ गौरव कुमार के साथ फावडा से मिट्टी खोदाई करके काम शुरू कराया।


आयुक्त के आगमन पर काव्यपाठ का हुआ आयोजनः

 आयुक्त एमपी अग्रवाल  ,सीडीओ गौरव कुमार,डीडीओ दिनकर विद्यार्थी,डीसी एन आर एल एम नरेश सविता  के  पहुंचने पर स्वागत के रूप में देश प्रदेश के प्रख्यात कवि सतीश आर्य द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।


आप आये यहां जो पवन चल गया,उभरी मुस्कान जो स्नेह धन मिल गया।


इस धरा पर मनकापुर के दतौली सरोवर के पास चरण आप के जो पडे,मन के तुम हो गये,,मन सुमन हो गया।


दूसरा

तुमने पलके उठाई उषा हो गयी,तुमने पलके गिराई निशा हो गयी।हो गयी आपकी स्नेह दृष्टि जो,आज ज्योतिर्म भी हर दिशा हो गयी।


पौध रोपड भी कियाः

आयुक्त एमपी अग्रवाल,जेडीसी,अनिल कुमार,एपीओ अमित राव,केपी सिंह,सीडीओ गौरव कुमार,खंड विकास अधिकारी विजय कांत मिश्र ने अमृत सरोबर पेरा तालाब के बंधे पर आम एवं पीपल का पौध लगाकर पानी डाला।


जेई अमरेश सिंह बोलेः

दतौली के पेरा तालाब जीणोद्धार कर अमृत सरोवर बनाया जायेगा। 


इसकी लागत लगभग 12 लाख 77 हजार होगी। यह 5250 वर्ग मीटर में अर्थात 75 मीटर लम्बा व 70 मीटर चौडा बनाया जायेगा।

उपयोग

पेयरा तालाब को अमृत सरोवर बन जाने से सुन्दरीकरण एवं पर्यटन को बढावा मिलेगा।गर्मी के समय भूजल स्तर बढाने में सहायता मिलेगी।सिंचाई के लिए भी उपयोग किया जा सकेगा।


 इस मौके पर मनरेगा उपायुक्त संत कुमार,एसडीएम आकाश कुमार सिंह,टीएसी अमित चौधरी,डीसी एन आर एल एम नरेश सविता डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, खंड विकास अधिकारी विजय कांत मिश्र,एपीओ केपी सिंह,एपीओ अमित राव,जेई आर ईएस अमरेश सिंह,एडीओ आई एसबी विष्णु प्रजापति, एडीओ कोपरेटिव प्रमोद कुमार मिश्र, प्रधान मऊ अवधेश उपाध्याय, प्रधान पति दतौली सीके पाठक,  प्रधान मंजू पाठक,पूजा शुक्ला,अमित शुक्ला एडवोकेट,अनिल कुमार शुक्ला,एडीओ पंचायत आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे