गोण्डा:साफ़-सफाई रखिये भरपूर, संचारी रोगों से रहिये दूर : डॉ एपी सिंह | CRIME JUNCTION गोण्डा:साफ़-सफाई रखिये भरपूर, संचारी रोगों से रहिये दूर : डॉ एपी सिंह
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:साफ़-सफाई रखिये भरपूर, संचारी रोगों से रहिये दूर : डॉ एपी सिंह



मैराज शेख

गोण्डा:संक्रामक रोगों से बचाव, उनके नियंत्रण एवं ग्रसित व्यक्ति के त्वरित उपचार पर समुदाय में जागरुकता बढ़ाने के लिए जिले में एक से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है | 


इसमें आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया और डायरिया जैसे संचारी रोगों से बचाव और रोकथाम के लिए समुदाय में जागरुकता फैलाई जा रही है | 


यह जानकारी बुधवार को एसीएमओ वेक्टर बॉर्न डिजीज डॉ एपी सिंह ने दी | उन्होंने बताया कि शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को इस अभियान का नोडल विभाग बनाया गया है |


डॉ एपी सिंह ने कहा कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, नगर पालिका / नगर पंचायत, पंचायती राज विभाग और दिव्यांगजन कल्याण विभाग समेत कुल 11 विभाग निर्धारित कार्ययोजना पर एक साथ काम कर रहे हैं | 


गांवों में साफ-सफाई, दवा छिड़काव और जलभराव को रोकने सहित विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं | डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ व पाथ संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा अभियान की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है |


संक्रामक रोगों से बचाव हेतु सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील करते हुए डॉ एपी सिंह ने कहा कि आमजन भरपूर साफ़-सफाई रखें और संचारी रोगों से दूर रहें | 


अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों का जागरुक होना जरूरी है | जलजनित बीमारियों की रोकथाम जरूरी है | लोगों को स्वच्छ पानी का सेवन करना चाहिए | 


अपने आसपास साफ-सफाई रखें और गंदगी न होने दें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें | यह अभियान बगैर सभी के सहयोग से सफल नहीं हो सकता है |



16 जुलाई से दस्तक अभियान

सीएमओ डॉ रश्मि बर्मा ने बताया कि 16 जुलाई से दस्तक अभियान की शुरुआत होगी, जिसमें जिले की 3084 आशा और 2773 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हर घर दस्तक देकर लोगों को जागरुक करेंगी | 


उन्होंने कहा कि चूँकि इस समय कोविड महामारी का प्रकोप है | ऐसे में स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोविड प्रोटाकॉल का पालन अवश्य करें | अभियान में मलेरिया रोगियों की शत-प्रतिशत पहचान की जाए | 


घर-घर फैलेगी जागरुकता

डीपीओ आईसीडीएस मनोज कुमार ने बताया कि 16 जुलाई से चलने वाले दस्तक अभियान में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियां एक साथ घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करेंगी । 


इस दौरान वह समुदाय में बच्चों को दिमागी बुखार का टीका जरूर लगवाने, मच्छरों के काटने से बचने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने, पूरे आस्तीन की कमीज, फुल पैंट और मोजे पहनने के प्रति जागरुकता फैलाएंगी । 


सुअरों को घर से दूर रखने, रहने की जगह साफ-सुथरा रखने एवं खिड़कियों व रोशनदानों में जाली लगवाने तथा पीने के लिए इंडिया मार्का हैण्ड पम्प के पानी का प्रयोग करने के बारे में लोगों को बताएंगी । 


अभियान में आमजन को बेहोशी व झटके की स्थिति में मरीज के मुख में कुछ भी न डालने, झोला छाप डाक्टरों के पास न जाने, घर के आस-पास गंदा पानी इकट्ठा न होने देने, इधर-उधर कूड़ा-कचरा व गंदगी न फैलाने तथा खुले मैदान या खेतों में शौच न करने के प्रति जागरुक किया जाएगा ।


बनेगी रोगियों की सूची

डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट एईएस/जेई आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि 16 जुलाई से चलने वाले दस्तक अभियान के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स (आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री) प्रतिदिन घरों का भ्रमण करेंगी तथा बुखार के रोगियों की सूची, इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर एनएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रस्तुत करेंगी |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे