Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

इलाज के दौरान बीमार की मौत, परिजनों ने क्लीनिक पर किया हंगामा



गौरव तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। इलाज के दौरान बीमार की मौत को लेकर शुक्रवार को बाबूगंज बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया।


जेठवारा थाना के बरापुर रानी का पुरवा निवासी कन्धई सरोज 60 पुत्र भगौती सरोज की तबीयत खराब थी।

शुक्रवार को दिन मे करीब बारह बजे परिजन कन्धई का इलाज कराने बाबूगंज मे एक क्लीनिक पर पहुंचे। 


यहां चिकित्सक ने सांस की बीमारी को लेकर मृतक को इंजेक्शन लगाया। कन्धई की हालत खराब देख परिजन आननफानन मे उसे लेकर लालगंज ट्रामा सेण्टर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने कन्धई को मृत घोषित कर दिया। 


इसके बाद परिजन फिर बाबूगंज बाजार में क्लीनिक पर पहुंच गये और टेम्पो पर कन्धई का शव रखकर चिकित्सक के खिलाफ आक्रोश जताने लगे। 


परिजन चीख रहे थे कि चिकित्सक के द्वारा गलत सुई लगाये जाने से कन्धई की मृत्यु हो गयी। परिजनों के आक्रोश व हंगामे को देख क्लीनिक के सामने भारी भीड जुट गयी। 


सहमा चिकित्सक घर के अंदर अपने को बंद कर लिया। सूचना मिलने पर लीलापुर थाना से फोर्स पहुंची। 


पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को काफी देर समझाया बुझाया तो करीब दो घंटे बाद परिजन कन्धई का शव लेकर घर चले गये। 


लीलापुर थानाध्यक्ष विनीत उपाध्याय भी बाबूगंज बाजार पहुंचे और कन्धई का इलाज करने वाले बाजार के चिकित्सक डा. हबीबउल्ला से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। 


लीलापुर एसओ मृतक के घर भी पहुंचे किन्तु परिजनों ने परिवार के किसी सदस्य के बाहर होने की स्थिति में शव का पीएम कराने से मना कर दिया। 


मृतक के शव के पीएम कराये जाने को लेकर देर शाम तक उहापोह की स्थिति बनी दिखी। हालांकि अभी परिजनो ने घटना को लेकर पुलिस को कोई तहरीर नही दी है। 


एसओ विनीत उपाध्याय का कहना है कि परिजनों की ओर से यदि तहरीर मिलेगी तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे