Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज नगर पालिका कार्यालय के नाक के नीचे भीषण गंदगी व जलभराव



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा) नगर पालिका कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार पुलिस चौकी के बगल भीषण गंदगी जलभराव व दुर्गंध ने मोहल्ला वासियों के साथ चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों का भी जीना मुहाल कर रखा है। भीषण गंदगी व दुर्गंध से लोग परेशान हैं। 


नगर के कई स्थानों पर लिखा है कि मुस्कुराइए आप करनैलगंज में हैं। इस स्लोगन को कूड़े के ढेर मुंह चिढ़ा रहे हैं। भीषण गंदगी व गंदगी से उठने वाली दुर्गंध के बीच लोग मुस्कुराना भूल चुके हैं, और गंदगी से उठने वाले दुर्गंध से होने वाली बीमारियों के खतरे से बचने का प्रयास कर रहे हैं। 


पुलिस चौकी के बगल पड़ाव पर भीषण गंदगी वह जलभराव का अंबार लगा हुआ है। यही पास में नगर की पुलिस चौकी है, जहां पर पुलिसकर्मी कार्य करते हैं और निवास भी करते हैं। 


इसके बगल में मैरिज हाल बना हुआ है जिसमें  भी कई पुलिस कर्मी रात्रि में विश्राम करते हैं। वहीं पास में ब्रह्मचारी बाबा का मंदिर है जिसमें तमाम श्रद्धालु पूजा पाठ करने आते हैं। 


इसी रास्ते से तमाम लोग नमाज अदा करने के लिए भी जाते हैं। पुलिस चौकी के बगल फैली गंदगी वह गंदगी से उठने वाली दुर्गंध ने मोहल्ले वासियों का जीना मुहाल कर रखा है। 


जहां एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का कार्य कर रही है। वहीं दूसरी तरफ करनैलगंज नगर के कई स्थानों पर फैली गंदगी स्वच्छता को मुंह चिढ़ा रही है। 


जो नगर वासियों की परेशानी का कारण बनी हुई है। इस सम्बंध में एसडीएम हीरालाल का कहना है कि जानकारी मिली है इसकी जांच राजस्व निरीक्षक व लेखपाल से कराकर वीडियोग्राफी कराई जाएगी और उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कार्रवाई कराई जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे