कुमारी प्रियांशी प्रजापत महिला पहलवान ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई | CRIME JUNCTION कुमारी प्रियांशी प्रजापत महिला पहलवान ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कुमारी प्रियांशी प्रजापत महिला पहलवान ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई



श्याम त्रिपाठी 

इंदौर: मध्य प्रदेश खेल युवा कल्याण विभाग टीटी नगर भोपाल की कुश्ती एकेडमी में अभ्यासरत कुमारी प्रियांशी प्रजापत महिला पहलवान ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है । 


बुल्गारिया के सोफिया शहर में दिनांक 15 से 21 अगस्त 2022 तक विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन होना है । आज भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ के सेंटर में मैं चयन प्रक्रिया आयोजित की गई ।


 जिसमें मध्य प्रदेश उज्जैन की प्रियांशी ने 50 किलो ग्राम भार वर्ग के फा़इनल मुका़बले में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन हनी पहलवान (हरियाणा) को हरा कर विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप (बुलगारिया) 2022 के लिए अपना स्थान पक्का किया ।


मध्य प्रदेश कुश्ती के प्रेरणा स्रोत अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित कृपाशंकर पटेल ने प्रियांशी को बधाई देते हुए उन प्रशिक्षकों को भी बधाई दी जिनकी देखरेख में प्रियांशी ने यह उपलब्धि प्राप्त की । कृपाशंकर ने प्रियांशी के पिता द्वारा किए गए क्या वह तपस्या को याद करते हुए मध्य प्रदेश की इस बेटी द्वारा सराहनीय उपलब्धि पर उनके कोच मध्यप्रदेश शासन टीटी नगर कुश्ती एकेडमी के मुख्य कुश्ती प्रशिक्षक, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित महासिंह राव, नीलिमा बोरासी, विनय प्रजापत सहित सभी सहयोगी स्टार्स को बधाई व शुभकामनाएं दी ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे