प्रमोद तिवारी के जन्मदिन पर प्रार्थना सभा तथा हवन पूजन का हुआ आयोजन | CRIME JUNCTION प्रमोद तिवारी के जन्मदिन पर प्रार्थना सभा तथा हवन पूजन का हुआ आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रमोद तिवारी के जन्मदिन पर प्रार्थना सभा तथा हवन पूजन का हुआ आयोजन



गौरव तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के जन्मदिन पर शनिवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में विविध आयोजन हुये। सर्मथकों व कार्यकर्ताओं ने नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ट्रामा सेंटर में पहुंचकर प्रमोद तिवारी की लम्बी उम्र की कामना को लेकर मरीजों को फल बांटे।


लालगंज स्थित प्रमोद तिवारी के आवास पर आचार्य डा. शिवमूर्ति शास्त्री व आचार्य राजेश पाण्डेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य सामूहिक हवन पूजन मे भी प्रमोद तिवारी के नेतृत्व मे क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा संचालित कराए जा रहे सतत विकास के मिशन को मजबूत बनाये जाने का संकल्प लिया गया।

कार्यकर्ता व समर्थक बड़ी संख्या मे बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचे और श्रावण माह मे बाबा का दर्शन पूजन कर प्रमोद तिवारी के सार्वजनिक उज्ज्वल भविष्य की भगवान् से मन्नत मंागी। 


लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर सामूहिक संगीतमयी सुन्दरकाण्ड में भी प्रमोद तिवारी व विधायक मोना के भारी संख्या मे जमा समर्थकों को मंत्रमुग्ध देखा गया। 


कार्यक्रम में संध्या आरती के दौरान शंख ध्वनि व घण्टो के शंखनाद की प्रस्तुति भी आकर्षण का केन्द्र दिखी। 


भटनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे जन्मदिन को लेकर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी के संयोजन मे वृहद पौधरोपण किया गया। 


खानापटटी स्थित मदरसा दारूल उलूम में हजरत मौलाना रहमानी मियां तथा कुम्भीआइमा के शबाना बाबा मजार पर अधिवक्ता इरफान की अगुवाई में सांसद प्रमोद के सुखी जीवन के लिए खास दुआ भी मांगी गयी। 


सांगीपुर, रामपुर बावली, कुम्भीआइमा, अठेहा, मंगापुर, धारूपुर आदि स्थानों पर भी पौधरोपण अभियान की कांग्रेसियो के द्वारा उत्साहजनक शुरूआत देखी गयी। 


कार्यकर्ताओं व समर्थकों के चेहरे तब खिल उठे जब प्रमोद तिवारी के जन्मदिन पर परम्परागत बारिश का भी यहां जोरदार आगाज हुआ। कार्यक्रम का संयोजन आल इण्डिया रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। 


प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी तथा चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज के संयोजन में कैम्प कार्यालय पर जरूरतमंदो को सूखे खाद्यान्न पैकेट व वस्त्र आदि भी दिये गये। 


सह संयोजक पप्पू तिवारी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, केडी मिश्र, अधिवक्ता विकास मिश्र, डा. प्रवीन सागर शुक्ल ने विभिन्न आयोजनो के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया। 


इस मौके पर छोटे लाल सरोज, श्रीकांत मिश्र, चन्द्रप्रकाश तिवारी मुन्ना, प्रीतेन्द्र ओझा, बृजेश द्विवेदी, मुन्ना शुक्ल, शैलेन्द्र मिश्र, मनोज तिवारी, एसके शर्मा, रामबाबू पाल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे