Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

परसपुर:पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार



बीपी त्रिपाठी/ रमेश कुमार 

परसपुर, गोण्डा:परसपुर थाना अंतर्गत ग्राम भौंरीगंज के निवासी पीड़ित सुरेश कुमार सोनी पुत्र राम मिलन ने पुलिस अधीक्षक गोंडा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। 


मामला थाना परसपुर के ग्राम भौंरीगंज से जुड़ा है, जहाँ पीड़ित सुरेश कुमार सोनी पुत्र राम मिलन और विपक्षिनी बिट्टू पत्नी रामू निवासी गण ग्राम भौंरीगंज के बीच एक ही जमीन के डबल बैनामे को लेकर थाना कर्नलगंज में विपक्षिनी बिट्टू पत्नी रामू के विरुद्ध पहले से धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। 


भूमि विवाद से जुड़े इस मामले में पीड़ित का कहना है कि विपक्षिनी द्वारा सुलह करने एवं जमीन हड़पने की नियत से फर्जी मुकदमे में फंसाकर पीड़ित को धारा बढ़ोत्तरी कराकर फंसाने की साजिश रची जा रही है। 


वहीं थाना परसपुर की पुलिस सब कुछ जानते हुए राजनैतिक दबाव वश निर्दोष पीड़ित को विपक्षिनी द्वारा गलत कृत्य के मामले में फंसाये जाने से त्रस्त होकर उससे निजात दिलाने हेतु एसपी को पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया है। 


पीड़ित के मुताबिक वह एक व्यवसायी होने के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्ति होने से उक्त फर्जी मुकदमे को लेकर काफी मानसिक तनाव में है। 


जिससे पीड़ित ने काफी त्रस्त होकर विपक्षिनी बिट्टू पत्नी रामू के द्वारा दर्ज कराये गए फर्जी मुकदमे और धारा बढ़ोत्तरी और उत्पीड़न से निजात दिलाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोंडा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे