Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अल रहमान हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित अल रहमान हॉस्पिटल में शनिवार को निशुल्क मानसिक रोग से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 80 से अधिक मनोरोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई ।


जानकारी के अनुसार 2 जुलाई को कान, नाक एवं गला रोग के लिए विख्यात अल रहमान हॉस्पिटल में आयोजित मानसिक रोगियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 80 मानसिक रोगियों का परीक्षण किया गया तथा निशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई । कैंप में तकरीबन 80 लोगो की मुफ्त जांच तथा सलाह मानसिक एवं मनोरोग चिकित्सक डॉक्टर अक्षय लेले एमबीबीएस, एमडी (साइकेट्री) द्वारा दिया गया। अल रहमान हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ अब्दुल कयूम ने बताया कि भविष्य में भी अल रहमान हॉस्पिटल द्वारा इस तरह के कैंप किए जाते रहेंगे, जिससे जिले के गरीब तथा परेशान रोगियों को उचित इलाज समय रहते मिल सकेगा । डॉक्टर कयूम ने बताया कि जिले में मानसिक चिकित्सक न होने के कारण मानसिक रोगियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए डॉक्टर अक्षय लेले का अल रहमान हॉस्पिटल में आना बलरामपुर वासियों के लिए बहुत राहत की बात है । 


डॉक्टर अक्षय लेले अब अल रहमान हॉस्पिटल में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे । अल रहमान हॉस्पिटल के मिशन अंतर्गत बलरामपुर वासियों को उचित और सस्ता इलाज उनका सपना है । इस कैंप के योगदान में डॉक्टर आतिफ रहमान( नेत्र सर्जन), डॉक्टर अर्शी अनीस , रोटरी ग्रेटर प्रेसिडेंट संजय शर्मा, डॉक्टर जुबैर अहमद, डॉक्टर देवेश चंद्र श्रीवास्तव, महताब, बलराम, चांद, सलमान तथा समस्त अल रहमान हॉस्पिटल के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे