Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज: पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच के बावजूद कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई ना होने से नाराज कार्ड धारकों ने डीएम से की शिकायत



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत हीरापुर कमियार में कोटेदार द्वारा कार्डधारकों को मानक के विपरीत राशन देने व धमकाने के मामले में पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच के बावजूद कार्रवाई न होने से नाराज दर्जनों कार्ड धारकों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


ग्राम हीरापुर कमियार निवासी विजय प्रताप सिंह सहित दर्जनों कार्डधारकों द्वारा डीएम को दिए गए पत्र में कहा है कि उक्त गांव के कोटेदार रामनाथ सिंह द्वारा कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन न देकर 4 किलो राशन दिया जाता है। 


वहीं कुछ कार्ड धारकों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद नेटवर्क का बहाना बनाकर राशन न देकर लौटा दिया जाता है। 


ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करने पर कोटेदार दबंगई पर उतारू हो जाता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 


ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच में ग्रामीणों से लिए गए बयान व सही रिपोर्ट उच्चधिकारीयों को भेजा गया है। फिर भी कोई कार्रवाई नही की गई। 


हालांकि पूर्ति निरीक्षक बालेश्वर मणि त्रिपाठी का कहना है की कोटेदार का बयान नहीं मिला है, आरोप पत्र जारी किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे