Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धौरहरा क्षेत्र में देर रात भूकम्प के झटके आने से लोगो में मची अफ़रातफ़री



लोग घरों से निकलकर आये बाहर,रिश्तेदारों को फ़ोन कर दी सूचना

कमलेश

धौरहरा-लखीमपुरखीरी:धौरहरा सहित जनपद खीरी में भूकंप से धरती हिली तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 


रात करीब 1 बजे जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग घरों से बाहर निकल आए।


धौरहरा,ईसानगर के निवासियों ने बताया कि अचानक से भूकंप के झटके महसूस होने पर वे सहम गए और तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए। 


साथ ही अपने आसपास के घरों के लोगों को भी बाहर बुला लिया। हालांकि कुछ क्षणों में ही भूकंप के झटके समाप्त हो गए। 


रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 बताई जा रही है। भूकंप के झटके ज्यादा तेज होते तो भारी नुकसान होने का खतरा बढ़ सकता था। 


लेकिन कुछ पलों के भूकंप झटकों ने गांवों के लोगों में दहशत जरूर फैला दी। देखते ही देखते लोगों के फोन घनघनाने लगे। लोग एक दूसरे को फोन पर भूकंप के बारे में बताने लगे।


कफारा निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि रात करीब 1 बजे के बाद भगवान श्रीकृष्णा के जन्मोत्सव को लेकर पूजा अर्चना चल रही थी कि भगवान के पास रखा सामान गिलास में रखा पानी हिलता दिखाई पड़ा। 


उन्हें समझने में देर नहीं लगी। वो तुरंत अपने परिवार के साथ घर के बाहर की ओर भागे। उन्होंने आवाज देकर अन्य गांव के लोग भी घरों के बाहर आ बुला लिया। 


धौरहरा निवासी विजय चौरसिया घर में परिवार के साथ टीवी पर मथुरा बृन्दावन में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव देख रहे थे। 


उन्हें टीवी,गिलास व मेज हिलता दिखा तो वह घर के बाहर निकलने के दौरान भूकंप का शोर मचा दिया। 


जिसको सुनकर उनके घर के आस पासके लोग भी घरों से बाहर निकल आये। इस दौरान लोगों ने रिश्तेदारी को फोन कर भूकंप आने की जानकारी ली। 


इसके अलावा ईसानगर, रेहुआ, सिसैया,खमरिया सहित कई इलाकों में लोग भूकंप का झटका महसूस कर घरों से बाहर निकल आये। 


वहीं अधिकतर गांवों में लोगों को रात अधिक होने के चलते गहरी नींद में कब भूकम्प आया कव तक रहा यह पता ही नहीं चल सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे