Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों को किया गया सम्मानित



सुमित 

प्रतापगढ़:निदेशक आयुर्वेद सेवाएं उत्तर प्रदेश प्रोफेसर एस एन सिंह  के निर्देशन में जिले में आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वतंत्रता सप्ताह 11 से 17 अगस्त तक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


जिले के राजकीय  आयुर्वेद चिकित्सालयों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए विद्यालयों में आजादी का महत्व बताने के लिए पेंटिंग, स्लोगन एवं क्विज आयोजित कराया गया। 


राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रामापुर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में चित्रकला में श्री जगतपाल रंगनाथ द्विवेदी इंटर कॉलेज के छात्र शिवांक पाण्डेय को प्रथम, सादिया प्रवीण को द्वितीय एवं आशीष त्रिपाठी को तृतीय पुरस्कार मिला। स्लोगन में अंशिका शर्मा विजेता रही। 


प्रधानाचार्य धवल कुमार द्विवेदी ने छात्रों को बधाई दी।

स्प्रिंगडेल्स अकैडमी के  मोहम्मद अयान को पेंटिंग में पहला स्थान मिला।दूसरे नम्बर पर उत्कर्ष पाल रहे।


स्लोगन में श्रीयम पाण्डेय को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ भरत नायक, अनुभा पाण्डेय उपस्थित रहे। 


इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय रामापुर, लौली पोख्ताखाम, सूर्यगढ़ के छात्रों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया। डॉ अवनीश पाण्डेय ने विजेता छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।


 चिकित्साधिकारी डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी ने उड़ैयाडीह, डॉ दुर्गेश कुमार शुक्ल ने जेठवारा, डॉ प्रवीण कुमार ने सगरासुन्दरपुर,  डॉ पवन कुमार  मिश्र ने किलहनापुर, डॉ पंकज मिश्र ने मनगढ़, डॉ नारायण आनंद दुबे ने लोकैयापुर, डॉ राजेश कुमार यादव ने जगनीपुर में छात्रों को सम्मानित कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।


क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ सरोज शंकर राम ने बताया कि स्वतंत्रता सप्ताह में चिकित्सालयों द्वारा  तिरंगा यात्रा और प्रभात फेरी भी निकाली गई इसके साथ ही स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगे का वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे