बाघराय में उदय महाराज के समर्थन में चौथै दिन व्यपारियों व समर्थको ने किया बिरोध प्रदर्शन, दुकानों को किया बंद | CRIME JUNCTION बाघराय में उदय महाराज के समर्थन में चौथै दिन व्यपारियों व समर्थको ने किया बिरोध प्रदर्शन, दुकानों को किया बंद
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बाघराय में उदय महाराज के समर्थन में चौथै दिन व्यपारियों व समर्थको ने किया बिरोध प्रदर्शन, दुकानों को किया बंद


                    वीडियो 


रवि दुबे 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुण्डा विधायक राजा भैया के बुजुर्ग पिता,व भदरी रियासत के महाराज उदय प्रताप सिंह के हाउस अरेस्ट होने के बाद आज चौथे  दिन  शनिवार को बाघराय बाजार में जनसत्ता दल के प्रबल समर्थक व जिला पंचायत प्रतिनिधि बिक्कू सिंह व व्यापार मंडल बाघराय के संयुक्त प्रयास से बाघराय बाजार को पूरी तरह से  उक्त लोगो के अनुरोध पर स्वेच्छा से बाजार वासियों ने  बंद कर दिया  ।


बाजार बंद होने के बाद सभी व्यापारियों व समर्थकों ने अर्धनग्न होकर बड़े महाराज के हाउस अरेस्ट होने के बाद  नाराजगी जताते हुए नजर बंद  से मुक्त  किये जाने व मजाहबी गेट के हटाऐ जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है ।


धरना प्रदर्शन में व्यापार मंडल अध्यक्ष बांकेलाल चौरसिया अल्प नाथ तिवारी अनिल पांडेय, घंटी केसरवानी ,प्रमोद तिवारी, जालिम बम, गिरजा शंकर शुक्ला, नत्थू , शंकर लाल गुप्ता, कडक दुबे, नवीन शुक्ला ,राकेश पासी ,राजेंद्र गुप्ता ,भूरे लाल पाल ,शिवम दुबे आकाश गुप्ता, राम कैलाश, संतोष मिश्रा, नाटे जयसवाल, कामता आदि ने मिलकर धरना प्रदर्शन  कराने में सहयोग किया।


 महाराज उदय के समर्थन में बाघराय पूरी तरह से शेरनी रायगढ़ व्यापारी मंडल के अनुरोध पर सुबह से ही उदय महाराज के समर्थन में बंद कर दिया था ।


उदय महाराज के समर्थन में बाघराय बाजार में सभी वर्ग के लोगों में एकजुटता देखने को मिली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com