Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राजकीय इंटर कॉलेज चंदी गोविंदपुर में हर्षोल्लास के साथअमृत महोत्सव का हुआ कार्यक्रम आयोजित



सुमित 

खबर प्रतापगढ़ के तहसील रानीगंज के जामताली स्थित राजकीय इंटर कॉलेज चंदी गोविंदपुर से है जहां अमृत महोत्सव का पर्व धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 


इस दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा स्वनिर्मित तिरंगा झंडा का वितरण किया गया। तथा आजादी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। 


भारत के वीर सपूतों को नमन किया गया। इस दौरान देशभक्ति के गीतों से कॉलेज परिसर गुंजायमान 

रहा। विजय विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा, राजकीय इंटर कॉलेज चंदी गोविंदपुर शान है, वीर अमर सपूत अमर रहे, के नारो के साथ75 वी आजादी के भारत माता के जयकारों से कॉलेज में अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर परिसर गूंज उठा। 


इस दौरान विद्यालय के शिक्षक कॉलेज के छात्र छात्राओं ने स्वनिर्मित तिरंगा बनाया। और तिरंगे को बांटा गया  वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया और कॉलेज के छात्र छात्राओं ने आजादी को हम खोने नहीं देंगे।और भारत माता की रक्षा के लिए हम सबको एकजुट रहने की जरूरत है। और वीर सपूतों को शत शत नमन किया गया। 


इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिक्षक सालिक राम प्रजापति, मालवीय मौर्य, प्रतीक कुमार सिंह, दिनेश कुमार, महक, पूर्वी, रश्मि, सरिता, नेहा, दीक्षा, दीपा, सिद्धार्थ शिक्षक अभिभावक छात्र छात्राएं सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे