Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बांके बिहारी के जयकारे की गूंज, भक्तों ने चखा प्रसाद



रवि दुबे 

लालगंज, प्रतापगढ़। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाबा घुइसरनाथ धाम समेत मंदिरों मे मध्य रात्रि बांके बिहारी के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। 


शंखध्वनि व घंटियों की घनघनाहट के बीच जैसे ही माधव बिहारी भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य उत्सव शुरू हुआ लोग खुशी से झूम उठे। 


बाबा घुइसरनाथ धाम में मंदिर के महन्थ मयंक भाल गिरि के संयोजन में कन्हैया का जन्मोत्सव धूमधाम से मना। 


लालगंज कोतवाली के समीप स्थित हरिहरमंदिरम में भगवान कृष्ण के जन्म की बेला पर आतिशबाजी व गोले दगे। सीओ रामसूरत सोनकर तथा प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने विधिविधान से भगवान श्रीकृष्ण की मनोहारी आरती उतारी। 


यहां भजन व संकीर्तन से भी कृष्ण जन्मोत्सव की समां बंधी दिखी। नेशनल हाइवे लालगंज-प्रतापगढ़ स्थित संकटमोचन धाम में भी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर भक्तों ने लडडू गोपाल को पालने पर झुलाया। 


बड़े हनुमान जी मंदिर के समीप प्राचीन शिव मंदिर में भी समाजसेवी डा. अंजनी कौशल के संयोजन में सजाई गई झांकी को देख श्रद्धालु मगन हो उठे। 


घुइसरनाथ रोड पर राधा मोहन मंदिर में डा. ओमप्रकाश जायसवाल तथा शिव मंदिर में समाजसेवी जीतलाल गुप्ता के संयोजन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही। 


देर रात तक भक्त माधव बिहारी का प्रसाद पंक्तिबद्ध हो ग्रहण करते दिखे। वहीं नगरीय क्षेत्र में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भी लोग आनन्द उठाते रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे