रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर के चार कोटेदारों के पास करीब 5 हजार यूनिट का राशन आवंटित न होने से इस माह कार्ड धारक राशन से वंचित हो सकते हैं।
करनैलगंज नगर में कुल मिलाकर सात सरकारी उचित दर विक्रेता लाइसेंसधारी हैं जिनके पास नगर के लगभग आठ हजार यूनिट राशन कार्डधारकों को राशन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है।
कोटेदार प्रतिमाह राशन उपलब्ध भी करा रहे हैं। वर्तमान माह में सभी कोटेदारों को राशन न उपलब्ध करा पाने के कारण कार्डधारक राशन पाने से वंचित रह जायेंगे।
नगर के चार कोटेदार मोहम्मद इबरार, राबिया बेगम, शफीउल्ला एवं गोमती प्रसाद जिनके पास नगर के लगभग पांच हजार यूनिट के कार्डधारकों को राशन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है, उन्हें अब तक राशन ही नहीं उपलब्ध कराया गया है।
जबकि कार्डधारकों में वितरित करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त ही है।
इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय ने दूरभाष पर बताया कि पूरे जनपद में तमाम कोटेदारों को राशन नहीं मिल पाया है। जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है। यदि व्यवस्था बनती है तो उपलब्ध करवा दिया जायेगा।
उधर एसडीएम हीरालाल का कहना है कि कोटेदारों को राशन क्यों नही आवंटित हुआ इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
हां नहीं
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ