रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सन्दिग्ध परिस्थियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। खेत में बेहोशी की हालत में मिलने पर परिवार के लोगों ने सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना नगर करनैलगंज के मोहल्ला सकरौरा पूर्वी से जुड़ा है। यहां के निवासी रामजागे कश्यप 50 वर्ष अपना खेत देखने गया था।
कुछ देर बाद परिवार के लोगों को उसे बेहोसी की हालत में खेत मे पड़े होने की सूचना मिली। आनन फानन में परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया।
शुषमा ने अपने पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। नगर पुलिस चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है।
शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ