Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनाया गया शिक्षाविद भगवत प्रसाद शुक्ल की पुण्यतिथि, सामाजिक सरोकार मे योगदान पर चर्चा



रवि दुबे 

लालगंज, प्रतापगढ़। धधुआ गाजन स्थित आइन्सटीन पब्लिक स्कूल के सभागार मंे शनिवार को विद्यालय के संस्थापक एवं समाजसेवी पं. भगवत प्रसाद शुक्ल का स्मृति दिवस समारोह मनाया गया। 


कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक विभवभूषण शुक्ल व डा. सौरभ मिश्र ने बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। 


छात्र छात्राओं ने शिक्षाप्रद गीतों की प्रस्तुतियां देकर स्मृति दिवस समारोह में आये अभिवावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 


विद्यालय के निदेशिका श्रुति शुक्ला ने कहा कि बाबूजी ने ग्रामीण अंचल में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए संस्थान की स्थापना कर सामाजिक सरोकार को मजबूती प्रदान की। 


उन्होनें पं. भगवत प्रसाद शुक्ल के व्यक्तित्व की बहुउददेश्यीता पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुए डा. सौरभ मिश्र ने अपने संबोधन में शिक्षा व संस्कार को भारत की सबसे बड़ी ताकत ठहराया। 


प्रधानाचार्य दीपक कुमार वशिष्ठ ने कार्यक्रम का संयोजन किया। उप प्रधानाचार्य मनोज ओझा ने स्वागत भाषण तथा योगेन्द्र शुक्ल ने आभार प्रदर्शन किया। 


समारोह का संचालन प्रदीप शर्मा ने किया। इस मौके पर नारायण दत्त शुक्ल, विजय मिश्र, रमेशपाल तिवारी, महेन्द्र पाठक, आशुतोष पाण्डेय, अशोक ओझा, सत्यप्रकाश विद्यार्थी, गरिमा मिश्रा, देवेन्द्र मिश्र आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे