Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनएसएस स्वयंसेवकों की ऐतिहासिक तिरंगा रैली


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित हो रही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय के तमाम छात्र छात्राओं के साथ शनिवार को तिरंगा जागरूकता रैली महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे तथा नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में निकालकर आजादी के अमृत महोत्सव मे हर घर तिरंगा अभियान का जोरदार शुरूआत किया । रैली के जरिए लोगों से शहीदों के सम्मान में घरों पर तिरंगा लगाने के लिए अपील किया गया ।



आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 13 अगस्त एमएलके पीजी कॉलेज ने हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से मनाया। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक व स्वयं सेविकाओं की अगुवाई में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विशाल झंडा रैली निकालकर महोत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत की । स्वयंसेवकों ने "आओ आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं, घर-घर तिरंगा फहराये"का नारा बुलंद किया।



राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन के निर्देशन में एक विशाल रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर काली थान से होती हुई, वीर विनय चौराहा पर रुकी, जहां पर अमर शहीद विनय कायस्था के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे, मुख्य नियंता प्रोफेसर पी के सिंह व नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने किया। इसी क्रम में संतोषी माता मंदिर के पास स्थित आजाद पार्क में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर भी प्राचार्य, मुख्य नियंता एवं नोडल अधिकारी ने माल्यार्पण किया। रैली वीर विनय चौक से सब्जी मंडी होते हुए बड़ा पुल चौराहा से मुड़कर पुनः महाविद्यालय में आई। जहां पर प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे सर ने आजादी के अमर शहीदों को याद करते हुए सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रहित में समर्पण से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ राजीव रंजन ने अमृत महोत्सव के महत्व और आजादी प्राप्त करने में अपनी भूमिका का निर्वाहन करने वाले शहीदों एवं महापुरुषों को स्मरण किया और छात्र छात्राओं को राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका को ग्रहण करके उनके कार्यों को अभिनय के द्वारा प्रस्तुत किया। इस कार्य में दिव्यांशी मिश्रा- भारत माता, रेनू गौतम रानी लक्ष्मीबाई, निकिता पांडे इंदिरा गांधी, सोनू मिश्रा लाल बहादुर शास्त्री, असगर लाला लाजपत राय, दीपांशु चंद शेखर आजाद, अभिषेक उपाध्याय महात्मा गांधी, अमन तिवारी -चंद्र शेखर आजाद, अभिनव कुमार तिवारी- राम प्रसाद बिस्मिल एवं तिरंगा ड्रेस में विनय कुमार द्विवेदी, खुशी, शालिनी मिश्रा, रितु वैश, कौशिकी सिंह, अंशिका उपाध्याय थी। कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष कुमार लाल, डॉक्टर राम रईस व डॉक्टर रमेश कुमार शुक्ला के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। इसअवसर पर महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉक्टर सद्गुरु प्रकाश, रेंजर प्रभारी डॉक्टर आकांक्षा त्रिपाठी, राहुल कुमार यादव, श्रवण कुमार, रोवर्स प्रभारी डॉक्टर पीएन पाठक, लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर देवेंद्र कुमार चौहान, डॉक्टर सुनील शुक्ला, डॉ कमलेश कुमार, वर्षा सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, विपिन तिवारी, राशि सिंह, मणिका मिश्रा, कोमल सिंह, अपूर्वा, आनंद तिवारी व संतोष कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे