BALRAMPUR...मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती तथा बहराइच के विभिन्न विद्यालयों में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को शनिवार को गोंडा के एक निजी विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश स्व वित्त पोषित प्रबंधक प्राचार्य वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया ।


20 अगस्त को उत्तर प्रदेश स्वावित्तपोषित प्रबंधक एवं प्राचार्य वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गीता इंटरनेशनल स्कूल गोण्डा में एक मण्डल स्तरीय मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन गया। समारोह में बलरामपुर जिले से मुख्य अतिथि डॉ0 उपेन्द्र अग्रवाल (डी0आई0जी0 देवीपाटन मण्डल) को संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 एम0पी0 तिवारी एवं श्री आर.के. अग्रवाल ने बैज लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया । तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुये राकेश चंद्र शर्मा (डी.आई.जी.), को संघ के सचिव डा0 पम्पी पाण्डेय एवं संघ संयोजक डा0 अविनाश पाण्डेय ने बैज लगाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। डॉ0 उज्जवल कुमार (जिला मजिस्ट्रेट) को संघ के सह सचिव असलम शेर खान व संघ के सदस्य समीर रिजवी ने बैज लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार को संघ के सदस्य सैफ अली व सुयश कुमार ने बैज लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार को संघ के सदस्य प्रदीप गुप्ता व क्रान्ती ने बैज लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 अखिलेश सिंह को संघ के सदस्य जसप्रीत छाबड़ा व रवि रस्तोगी ने बैज लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया। नगर मजिस्ट्रेट अर्पित कुमार को संघ के कोषाध्यक्ष रमेश चन्द्र त्रिपाठी व संघ के सदस्य अक्षत पाण्डेय ने बैज लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन उमा शंकर यादव को संघ के सह सचिव रीता चौधरी व संघ के उपाध्यक्ष रमाकान्तवर्मा ने बैज लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बबिता वर्मा एवं अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी को संघ के सह सचिव वीर गौरव सिंह व संघ के सदस्य अफरोज ने बैज लगाकर तथा बुके देकर स्वागत किया। सम्मान समारोह में सर्वप्रथम गीता इंटरनेशनल स्कूल गोण्डा के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया । तत्पश्चात संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 एम0पी0 तिवारी द्वारा आये हुये सभी विद्यालय के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले छात्र-छात्राओं को ढेर सारी बधाई दी गई।  उन्होंने बताया कि मैनेजर एंड प्रिंसिपल वेलफेयर एसोसिएशन ने 20 अगस्त को गीता इंटरनेशनल स्कूल गोण्डा में एक मण्डल स्तरीय मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन में सभी मेधावियों को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट आदि मण्डल स्तरीय अधिकारियांं द्वारा भेंट किया गया। डा एम0पी0 तिवारी डायरेक्टर पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज ने बताया कि समाज में गरीब बच्चों की पढ़ाई एवं उनके विकास मे योगदान करना है। इस अवसर पर डा0 अविनाश पाण्डेय ने भी संस्था के समस्त अधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई दी। अंत में संघ के अध्यक्ष डा0 तिवारी नें आये हुए संस्था के समस्त अधिकारियों एवं सदस्यों को इस कार्यक्रम मेंं अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे