अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पूर्व सांसद श्रावस्ती जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्र आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा को अभियान को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं । पूर्व सांसद डोर टू डोर जाकर लोगों को राष्ट्र ध्वज तिरंगा उपलब्ध करा रहे हैं तथा सभी से अपने घरों पर शहीदों व आजादी के वीर सपूतों के सम्मान में तिरंगा फहराने के लिए अपील कर रहे हैं ।
शनिवार 13 अगस्त को पूर्व सांसद ने भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी व समर्थकों के साथ तुलसीपुर नगर में घर घर जाकर लोगों को तिरंगा उपलब्ध कराया और घरों पर लगाने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान पूर्व सांसद दद्दन मिश्र के साथ भाजपा ज़िला महामंत्री विष्णुदेव गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा सुखदेव चौरसिया, बनारसी लाल मोदनवाल, अमित मित्तल, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अनिल लाठ, राजेश अग्रवाल, केशरी शुक्ला व मंडल महामंत्री संतोष जायसवाल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व नगरवासी मौजूद रहे ।