BALRAMPUR:जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण, मिली खामियां ही खामियां | CRIME JUNCTION BALRAMPUR:जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण, मिली खामियां ही खामियां
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण, मिली खामियां ही खामियां


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर की जिलाधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमा ने शनिवार को बीएसए कार्यालय, राजकीय पुस्तकालय, 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया । 


उन्होंने बीएसए कार्यालय में साफ-सफाई पर नाराजगी जताई । निर्माणाधीन राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज में ईंट की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए गुणवत्ता में सुधार न करने पर एफआईआर की चेतावनी दी ।



20 अगस्त को जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा राजकीय पुस्तकालय एवं बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया । 


राजकीय पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा 1 सप्ताह के भीतर पुस्तकालय संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया । 


उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को पुस्तकालय में पाठकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, कंप्यूटर कक्ष बनाए जाने, लाइब्रेरी इंचार्ज नियुक्त किए जाने का निर्देश दिया ।


बीएसए कार्यालय के निरीक्षण के दौरान परिसर में गंदगी पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई, परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था, अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने का निर्देश दिया। 


इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका एवं विभिन्न पटलो का निरीक्षण किया। बिना सूचना के गायब कर्मचारी अरविंद कुमार को अब्सेंट करते हुए 1 दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश दिया। 


उन्होंने सभी पटलो पर कार्यरत लिपिक का जॉब चार्ट लगाए जाने, फाइलों को सुव्यवस्थित रूप से रखे जाने, कार्यालय में रंगाई पुताई कराए जाने, निष्प्रयोज्य अलमारी व फर्नीचर आदि का बीडींग कराए जाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए । 

50 लाख से अधिक की लागत कि निर्माणाधीन परियोजनाओं निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी द्वारा 18.04 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक घुघूलपुर का निरीक्षण किया गया। 


कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अभियंता ने बताया कि कुल प्राप्त धनराशि 11.45 करोड़ के सापेक्ष 10.90 धनराशि व्यय की जा चुकी है, 31 दिसंबर तक परियोजना को पूर्ण कर लिया जाएगा। 


जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य की तकनीकी टीम से जांच कराए जाने एवं निर्धारित समयावधि के भीतर कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया। 


9.42 करोड़ की लागत से कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ द्वारा बनाए जा रहे राजकीय बालिका महाविद्यालय घुघूलपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कुल प्राप्त बजट के सापेक्ष कार्य की धीमी प्रगति, निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जा रही ईट की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा गुणवत्ता में सुधार ना होने पर एफआईआर दर्ज कराए जाने की चेतावनी दी गई। 


इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा 4.18 की लागत से कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा निर्मित राजकीय इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया। 


उन्होंने सहायक अभियंता को परियोजना के प्रारंभ की तिथि, लागत, पूर्ण किए जाने की तिथि, कार्यदाई संस्था का नाम आदि बोर्ड लगाए जाने का निर्देश दिया। 


जिलाधिकारी द्वारा लागत रुपए 120 करोड़ से निर्मित 220 केवी विद्युत उपकेंद्र घुघुलपुर के निरीक्षण के दौरान एसडीओ विद्युत ट्रांसमिशन ने बताया कि शीघ्र ही उपकेंद्र को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित कर दिया जाएगा, जिसके उपरांत जनपद में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। 


जिलाधिकारी द्वारा माह के अंत तक पूर्णक्षमता के साथ विद्युत उप केंद्र संचालित किए जाने का निर्देश दिया गया। 


इस अवसर पर अपर अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रंजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे