Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:विद्युत आपूर्ति में पेड़ों की टहनियां बनी बाधक, ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को लिखा पत्र



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। हाईटेंशन लाइनों पर लटक रही पेड़ों की टहनी न काटे जाने से हो रही विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखा है। 


ग्राम पंचायत नगवा कला निवासी पेशकार पाण्डेय, राजेश तिवारी, मंशाराम व सौरभ ने संयुक्त रूप से अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखा है। 


जिसमें कहा है कि विद्युत वितरण खंड तृतीय अंतर्गत करनैलगंज ग्रामीण बिजली घर से संचालित कटरा प्रथम फीडर से आपूर्ति प्राप्त करने वाले बिभिन्न गांवों से गुजरने वाली 11 केवी लाइनों पर पेड़ों की तहनियाँ लटक रही हैं, जिससे हल्की सी बरसात होते ही विद्युत आपूर्ति ठप्प हो जाती है। 


ग्रामीणों ने मांग की है कि जनहित में समस्या का निराकरण कराकर सुचारु रूप सी विद्युत आपूर्ति की जाए। 


इस संबंध में एक्सीईएन प्रसून त्यागी का कहना है कि कुछ जगहों पर पेड़ों की टहनियों को कटवाया गया है अन्य जगहों पर जहां समस्या आ रही है वहां भी सही करवाया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे