Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...जवाबी कीर्तन में दोनों पार्टियों ने बांधा समां


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सदर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोयलरा के मजरा रिसालपुर में श्रावण मास के चौथे एवं अंतिम सोमवार के उपलक्ष में शिव मंदिर परिसर में शानदार जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष गंगा शर्मा व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक प्रतिनिधि व सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद सोनकर तथा हिंदू महासंघ के नेता सुंदर बाबू सिंह द्वारा किया गया । अतिथियों ने आए हुए दोनों पार्टी के कलाकारों को अंग वस्त्र तथा पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया । वहीं आयोजक मंडल द्वारा अतिथियों का अंग वस्त्र तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।


जानकारी के अनुसार 8 अगस्त की रात श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर कोयलरा ग्राम पंचायत के रिसालपुर गांव में स्थापित शिव मंदिर प्रांगण में जवाबी कीर्तन समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में बाराबंकी जिले की महिला कीर्तनकार किरण खुरपेची तथा गोंडा जनपद के कीर्तनकार अरुण दिवाकर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला । दोनों कलाकार तथा उनके सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत गीत संगीत ने पूरी रात दर्शकों को बांध कर रखा । बताया जा रहा है कि जो लोग भी कीर्तन सुनने के लिए आए उस में से अधिकांश लोग अंत तक मौजूद रहे । दोनों पार्टियों के सवाल जवाब काफी ज्ञानवर्धक, रोचक तथा आश्चर्यचकित करने वाले रहे । दोनों कीर्तन पार्टियों के बीच अंततक कड़ा मुकाबला जारी रहा । समय अभाव के कारण अंत में निर्णायक मंडल द्वारा दोनों पार्टियों को बराबर के परिणाम पर घोषित कर दिया गया । जवाबी कीर्तन कार्यक्रम का आगाज बाराबंकी जिले की मशहूर कीर्तनकार किरन खुरपेंची द्वारा किया गया, जिसका धमाकेदार समापन गोंडा जिले के कीर्तनकार अरुण दिवाकर द्वारा किया गया । बताते चलें कि भारतीय संस्कृति में लोकगीतों तथा लोक संस्कृतियों का विशेष महत्व है ।



 ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला विधा जवाबी कीर्तन बन चुका है । इसमें कोई शक नहीं कि ऐसे समारोह के आयोजन से आपसी भाईचारा मजबूत होती है, और लोग अपने धर्म व संस्कृति के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त कर पाते हैं कार्यक्रम का सफल आयोजन पूर्व प्रधान राम किशुन चौधरी, पवन यादव, कृपाराम यादव, रामकुमार वर्मा, वीरेंद्र पाठक, तेज प्रताप यादव, जितेंद्र शुक्ला व आकाश सिंह की सराहनीय भूमिका रही । इसके अलावा समिति के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों के साथ-सथ समस्त ग्रामवासी तथा क्षेत्र वासियों का भी सराहनीय सहयोग रहा । कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग स्थानों से सम्मानित गणमान्य लोग समारोह में शामिल हुए ।समारोह में शामिल होने वाले विशेष व्यक्तियों में ओमप्रकाश तिवारी, पवन तिवारी व ओम प्रकाश सोनी, राकेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे