Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एसएसबी का अंतर विद्यालीय डिबेट प्रतियोगिता


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र

जनपद बलरामपुर इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष मे आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को अंतर विद्यालीय डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में डीएवी इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान हासिल किया । वहीं एस डी आर एल इंटर कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा । प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।


जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष पर ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य अंंतर विद्यालीय प्रतियोगिता का आयोजन शारदा पब्लिक स्कूल में किया गया । प्रतियोगिता में जिले के एमपीपी इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गर्ल्स इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज, एसडीआरएल इंटर कॉलेज तथा केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया । डिबेट प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय से कक्षा 12वीं की छात्रा जयश्री मिश्रा तथा डीएवी इंटर कॉलेज से कक्षा 10वीं के छात्र सुधांशु पाठक प्रतियोगिता में विजय प्राप्त किया । वहीँ एसडीआरएल इंटर कॉलेज से 10वीं कक्षा की छात्रा मान्शी मिश्रा तथा गर्ल्सल्स इंटर कॉलेज से 12वीं कक्षा की छात्रा शुमायला कय्यूम डिबेट प्रतियोगिता के उप-विजेता रहे । विद्यालयों कीी श्रृंखला में डीएवी इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में विजयश्री हासिल की, वहीं एसडीआरएल इंटर कॉलेज उपविजेता रहा । अंतर विद्यालीय डिबेट प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियो को ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित कर उनके मनोबल को बढाया गया । हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगो को तिरंगे झंडे वितरित करने के साथ-साथ तिरंगे झंडे के बारे में दिशानिर्देश दिए गए । कार्यक्रम में शारदा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेमेन्द्र कुमार सहित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक-अध्यापिकाएं व छात्र- छात्राओं को एसएसबी 9वीं वाहिनी की ओर से सेनानायक उपेन्द्र रावत, उप-कमांडेंट आरके तेज कुमार सिंह, उप-कमांडेंट डॉक्टर भरत कुमार चौधरी, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) तसनीम दोलती तथा जवान उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे